कंगना रणौत ने लगाई आदिपुरुष की क्लास? बोलीं- 'राम का नाम बदनाम न करो'

Kangana Ranaut took class of Adipurush film through tweet indirectly...

कंगना रणौत ने लगाई आदिपुरुष की क्लास? बोलीं- 'राम का नाम बदनाम न करो'

ओम राउत की बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। हालांकि, यह अपनी रिलीज के बाद और ज्यादा विवादों में घिर गई है।

ओम राउत की बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। हालांकि, यह अपनी रिलीज के बाद और ज्यादा विवादों में घिर गई है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर इस मूवी के डायलॉग और सीन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। साथ ही इसके बायकॉट की मांग भी तेज हो गई है। न सिर्फ नेटिजन्स बल्कि मनोरंजन जगत के सितारे भी 'आदिपुरुष' पर भड़कते नजर आए हैं। इसी लिस्ट में एक नाम कंगना रणौत का भी जुड़ रहा है। यूं तो एक्ट्रेस ने साफ तौर पर फिल्म को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन उनका सोशल मीडिया पोस्ट इसकी ओर इशारा कर रहा है...Kangana Ranaut took class of Adipurush film through tweet indirectly...

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंगा क्वीन यानी कंगना रणौत यूं तो अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' का नाम लिए बिना ही इस पर निशाना साधा है। कंगना रणौत ने मूवी पर कटाक्ष करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया है। एक्ट्रेस ने इस बार शब्दों का इस्तेमाल न कर गाने को अपना हथियार बनाया है...Kangana Ranaut took class of Adipurush film through tweet indirectly...

adipurush-adipurush-controversy-celebs-slams-adipurush-om-raut-kriti-sanon-prabhas-saif-ali-kh_1687019896

'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद कंगना रणौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम, सीता, हनुमान और लक्ष्मण की कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना 'राम का नाम बदनाम ना करो' लगाया। इसी को देखकर फैंस मान रहे हैं कि धाकड़ एक्ट्रेस ने इसके जरिए 'आदिपुरुष' के मेकर्स की क्लास लगाई है...Kangana Ranaut took class of Adipurush film through tweet indirectly...

फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में है। इसमें रावण के लुक से लेकर हनुमान के डायलॉग तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही लोग इस पर श्रीराम की कहानी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आरोप है कि मूवी में रामायण के किरदारों और सीन को गलत तरीके से दर्शाया गया है, जो हिंदू धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंचाता है...Kangana Ranaut took class of Adipurush film through tweet indirectly...

वहीं, कंगना रणौत की बात करें तो वह बतौर निर्माता इन दिनों फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कंगना की पाइपलाइन में 'इमरजेंसी' और 'तेजस' जैसी फिल्में भी हैं। साथ ही एक्ट्रेस 'चंद्रमुखी 2' से जुड़ने की खबरों को लेकर भी लाइमलाइट बटोर रही हैं...Kangana Ranaut took class of Adipurush film through tweet indirectly...

 

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : अवैध हुक्का पार्लर पर छापा मारकर कार्रवाई; होटल के 5 कर्मचारी और 10 ग्राहक पकड़े गए मुंबई : अवैध हुक्का पार्लर पर छापा मारकर कार्रवाई; होटल के 5 कर्मचारी और 10 ग्राहक पकड़े गए
घाटकोपर में ऑनलाइन स्कैम में 35.71 लाख रुपये गंवाने के बाद साइबर-फ्रॉड की शिकायत दर्ज 
मुंबई : पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ के ऊपर एक ड्रोन; विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने दावा किया 
गुजरात ATS ने तीन ISIS आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारत में बड़े हमले की साजिश नाकाम
मुंबई : वोट चोरी का मुद्दे को युवा कांग्रेस की प्रमुख जीनत शबरीन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस मुद्दे को मेट्रो और लोकल में उठाया 
मुंबई : फरार बांग्लादेशी नागरिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार