महाराष्ट्र: मॉब लिंचिंग में सिख बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने बकरी चोर समझकर पीटा, सुखबीर बादल ने की सजा की मांग

Maharashtra: Sikh child killed in mob lynching, villagers beat him thinking he was a goat thief, Sukhbir Badal demands punishment...

महाराष्ट्र: मॉब लिंचिंग में सिख बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने बकरी चोर समझकर पीटा, सुखबीर बादल ने की सजा की मांग

महाराष्ट्र के परभणी इलाके में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने बकरी चोर समझकर तीन सिख समुदाय के बच्चों की पिटाई कर दी। इस घटना में एक बच्चे की इलाज के दौरान हो गई।

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी से एक विचलित करने वाली घटना सामने आई है। यहां भीड़ ने चोर समझ कर तीन सिख समुदायके बच्चों को बुरी तरह पीटा। इसमें से एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दो को बचाकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में चार आरोपी अरेस्ट किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है...Sikh child killed in mob lynching...

महाराष्ट्र के परभणी तहसील के उखलद गांव मे तीन नाबालिग को बकरी चोरी के शक के बुनियाद पर भीड़ ने जमकर पिटाई की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को छुड़ाया। इनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। तीनों की पहचान कृपाणसिंह भोंड , गोरासिंह टाक और अरुणसिंह टाक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक से जा रहे थे। गांववालों ने चोर समझकर तीनों की जमकर पिटाई की।

Read More महाराष्ट्र : कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 25 अक्टूबर को जारी होगी

maharashtra-mob-lynching-100629406

Read More कांग्रेस अगर अकेले चुनाव लड़ना चाहती तो वो अपनी भूमिका स्पष्ट करें - संजय राउत

ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कृपाणसिंह भोंड की मौत हो गई। मॉब लिंचिंग का एक वीडियो भी सामने आया है......Sikh child killed in mob lynching...

Read More बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार से मुलाकात की

उधर इस घटना को लेकर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रतिक्रिया दी है। सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र में तीन सिख नाबालिगों की अमानवीय और क्रूर लिंचिंग से पूरा समुदाय स्तब्ध है। पहले से ही पीड़ित सिख समुदाय के खिलाफ जघन्य और अक्षम्य आक्रोश है।' उन्होंने महाराष्ट्र सीएम ऑफिस, डीजीपी और राज्यपाल को टैग करते हुए लिखा, 'दोषियों को सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए......Sikh child killed in mob lynching...

Read More विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में तैयारी तेज... बांद्रा वेस्ट में आशीष शेलार बनाम राजेश शर्मा के बीच होगा घमासान

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News