महाराष्ट्र कांग्रेस में भूकंप! नाना पटोले को हटाने के लिए बड़े नेताओं का शिष्टमंडल दिल्ली पहुंचा

Preparations are on to remove Nana Patole from the post of Congress state president...

महाराष्ट्र कांग्रेस में भूकंप! नाना पटोले को हटाने के लिए बड़े नेताओं का शिष्टमंडल दिल्ली पहुंचा

महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस में बड़ा भूकंप होने वाला है. प्रदेश अध्यक्ष पद से नाना पटोले को हटाने की तैयारी शुरू है. विजय वडेट्टीवार समेत कुछ बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हैं और हाई कमांड से अध्यक्ष को बदलने की मांग करने वाले हैं.

महाराष्ट्र कांग्रेस में किसी बड़े भूकंप के आने के संकेत मिल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ असंतोष तीव्र हो चुका है. महाविकास आघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विजय वडेट्टीवार समेत कुछ बड़े नेताओं का शिष्ट मंडल दिल्ली पहुंचा है. यह शिष्ट मंडल हाई कमांड से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को हटाने की मांग करने वाला है. आशिष देशमुख को 6 साल के लिए पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने भी नाना पटोले के खिलाफ जम कर हमला बोला है...Preparations are on to remove Nana Patole..

प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ राज्य स्तर के नेताओं में असंतोष की बात कोई नई नहीं है. विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात के साथ उनके मतभेद भी हाल ही में खुल कर सामने आए थे. पर हाई कमांड का अब तक विश्वास पटोले पर कायम रहा है. इस वजह से पार्टी के असंतुष्ट धड़े को अब तक कोई खास कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है. लेकिन यह असंतोष एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रहा है.

Read More मुंबई में BMC चुनावों से पहले एक नया विवाद... बॉम्बे हाई कोर्ट ने कबूतरों को दाना खिलाने को लेकर दिखाई सख्ती

maharashtra-congress-president-nana-patole-2

Read More ठाणे : ट्रैफिक कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में सत्र न्यायालय ने दोषी ठहराया; 5,000 रुपये के जुर्माना एक दिन की सजा 

एक तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली विजय से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों मे उत्साह की लहर है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ असंतोष शिखर पर है. सूत्रों के मुताबिक नाना पटोले की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस का एक शिष्टमंडल शिकायत करने के लिए दिल्ली पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि इस शिष्टमंडल का नेतृत्ल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार कर रहे हैं. वे नाना पटोले की ओर से चंद्रपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवतले को आनन-फानन में निकाले जाने से नाराज बताए जा रहे हैं. यही वजह है कि वे नाना पटोले को हटाए जाने की मुहिम शुरू कर चुके हैं....Preparations are on to remove Nana Patole...

Read More कल्याण : महिला रिसेप्शनिस्ट पर हमला और गाली-गलौज; व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

नाना पटोले को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के लिए पिछले कुछ महीनों से लगातार पार्टी का एक गुट सक्रिय रहा है. छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किए गए आशिष देशमुख ने तो खुलेआम उन्हें हटाए जाने के लिए हाई कमांड को पत्र लिखा था. नाना पटोले ने उनकी ही पार्टी से छुट्टी कर दी. इसकी एक वजह यह भी थी कि वे राहुल गांघी को भी नसीहत देने लग गए थे. मसलन उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी थी कि अगर उनके बयान से ओबीसी समाज को ठेस पहुंची है तो माफी मांग लेने में कोई बुराई नहीं है....Preparations are on to remove Nana Patole ...

Read More भिवंडी : खतरनाक इमारत का हिस्सा झुकने से खाली कराकर तोड़ने का काम शुरू

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News