देवेंद्र फडणवीस ने कसा तंज, नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए उद्धव ठाकरे को बुलाया किसने?

Devendra Fadnavis taunts, who called Uddhav Thackeray for the inauguration of the new Parliament House?

देवेंद्र फडणवीस ने कसा तंज, नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए उद्धव ठाकरे को बुलाया किसने?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले विरोधियों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक लंबी सूची देकर बताया कि कब-कब किन-किन अवसरों पर इन्हीं विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को निमंत्रित नहीं किया था....

नए संसद भवन का बहिष्कार करना विपक्षी पार्टियों के दोगले चरित्र को दर्शाता है. संसद 140 करोड़ जनता की लोकतंत्र पर आस्था का मंदिर है. इसका बहिष्कार करना लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान करना है. विपक्षी सिर्फ सत्ता के सौदागर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला करना इनके बस का नहीं है. ये कुर्सी और सत्ता के लिए एक साथ आ रहे हैं. इनके पास न नेता हैं, न नीति है और न ही नीयत है. मोदी को हराना इनका सपना है, जो पूरा नहीं होगा. इन शब्दों में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर हमला बोला..Devendra Fadnavis taunts Uddhav Thackeray...

देवेंद्र फडणवीस ने कल से लेकर आज तक दूसरी बार नए संसद भवन का बहिष्कार करने वाली विपक्षी पार्टियों और अरविंद केजरीवाल के मुंबई आकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात पर कटाक्ष किया है. बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का उद्धव ठाकरे गुट समेत 20 राजनीतिक दलों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. बीजेपी समेत 17 दल इसके समर्थन में हैं. इनमें से 4 विपक्षी दल भी शामिल हैं. नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. विपक्षी दलों का कहना है कि यह उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों किया जाना चाहिए. लेकिन निमंत्रण पत्र में तो उनका नाम ही नहीं है. राष्ट्रपति को नजरअंदाज करना लोकतंत्र का मजाक करने के समान है. इस तर्क को देवेंद्र फडणवीस ने हास्यास्पद बताया है...Devendra Fadnavis taunts Uddhav Thackeray...

Read More नागपुर : 40-50 मनसे कार्यकर्ताओं का यस बैंक पर हल्ला बोल... लोन ऑफिसर की जमकर की पिटाई

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘इंदिरा गांधी ने जब संसद भवन के एनेक्स बिल्डिंग का उद्घाटन किया था और राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया था तब सवाल क्यों नहीं उठे? इंदिरा गांधी ने महाराष्ट्र विधानभवन का उद्घाटन किया और राज्यपाल को आमंत्रित नहीं किया तब सवाल क्यों नहीं किया गया? राजीव गांधी ने संसद की लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और राष्ट्रपति को नहीं बुलाया तब किसी ने कुछ क्यों नहीं कहा? मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने मणिपुर विधानभवन का उद्घाटन किया और राज्यपाल को नहीं बुलाया, तब सवाल क्यों नहीं किया गया?’

Read More कसारा के पास तीन वाहनों की टक्कर में 25 लोग घायल, 7 की हालत गंभीर

‘सोनिया जी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के भवन का उद्घाटन किया और राज्यपाल को निमंत्रित नहीं किया गया तब तो सोनिया जी सिर्फ एक सांसद थी, किसी संवैधानिक पद पर भी नहीं थीं, तब किसी ने कुछ नहीं कहा? ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में जुबिली मेमोरियल हॉल का उद्घाटन किया, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया, झारखंड के हेमंत सोरेन, तेलंगाना के सीएम केसीआर ने, आंध्र प्रदेश के सीएम ने, यानी इन सबने अपने-अपने समय में राज्यपाल को नहीं बुलाया और आज यही लोग नए संसद भवन के उद्घाटन पर राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन की मांग उठा रहे हैं. यह इनके दोगले चरित्र को दर्शाता है.’

Read More विरार-डहाणू लोकल ट्रेन में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट

devendra-fadnavis

Read More 15 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में मौली जुलूस निकाला जाएगा

आज के अलावा कल भी देवेंद्र फडणवीस न विपक्षी पार्टियों पर इसी लहजे में हमला किया था. कल देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार करने के स्टैंड पर कहा था कि उन्हें पार्लियामेंट में बुला कौन रहा है. विधानपरिषद में तो वे कभी दो घंटे जाकर बैठे नहीं, जो उनकी असली जगह है. फडणवीस के इस कटाक्ष पर कल सीएम एकनाथ शिंदे हंस पड़े थे. आज संजय राउत ने इसके जवाब में कहा कि आप तो राष्ट्रपति मुर्मू को भी नहीं बुला रहे, हमारी तो बात ही छोड़ दीजिए. कम से कम राष्ट्रपति को तो उद्घाटन कार्यक्रम में बुला लें...Devendra Fadnavis taunts Uddhav Thackeray...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News