किम शर्मा-लिएंडर पेस का 2 साल बाद टूटा रिश्ता! ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने डिलीट की तस्वीरें...

Kim Sharma-Leander Paes's relationship broke up after 2 years! Amidst the news of breakup, the actress deleted the pictures...

किम शर्मा-लिएंडर पेस का 2 साल बाद टूटा रिश्ता! ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने डिलीट की तस्वीरें...

जिसके बाद साल 2022 में इस कपल ने अपनी साथ में अपनी पहली एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं लिएंडर पेस से पहले किम शर्मा का नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ भी जुड़ा था. दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया और फिर अलग हो गए. वहीं लिएंडर संजय दत्त की पत्नी व मॉडल रिया पिल्लई के साथ करीब 10 साल कर लिवइन में रह चुके हैं. वहीं रिया के मुताबिक रिया के मुताबिक उन्होंने साल 2005 में पेस से शादी कर ली थी.

एक्ट्रेस किम शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस लिएंडर पेस से अलग होने जा रही है. इस बात का खुलासा सोमवार को ईटाइम्स ने किया था. हालांकि किम और लिएंडर ने इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन अब हाल ही में किम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिएंडर की सभी तस्वीरों को हटाकर ब्रेकअप की खबर पर मुहर लगा दी है. दरअसल किम शर्मा पिछले काफी वक्त भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं.

दोनों ने अपने रिश्ते को कभी सीक्रेट नहीं रखा. सोशल मीडिया पर भी ये कपल खुल्लम खुल्ला एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करता हुआ नजर आता था. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. वहीं किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अब लिएंडर की सभी यादों को मिटा दिया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि लिएंडर ने किम की तस्वीरों को डिलीट नहीं किया है और दोनों इंस्टाग्राम पर अभी भी एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं. बता दें  कि दोनों का रिश्ता साल 2021 में शुरू हुआ था.

Read More अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने विदेश यात्रा की अनुमति वाली याचिका हाई कोर्ट से ली वापस... 60 करोड़ की ठगी से जुड़ा है मामला

जिसके बाद साल 2022 में इस कपल ने अपनी साथ में अपनी पहली एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं लिएंडर पेस से पहले किम शर्मा का नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ भी जुड़ा था. दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया और फिर अलग हो गए. वहीं लिएंडर संजय दत्त की पत्नी व मॉडल रिया पिल्लई के साथ करीब 10 साल कर लिवइन में रह चुके हैं. वहीं रिया के मुताबिक रिया के मुताबिक उन्होंने साल 2005 में पेस से शादी कर ली थी.

Read More महाराष्ट्र : सीजेआई बीआर गवई का प्रोटोकॉल टूटने पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, दिशा-निर्देश भी किए जारी...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News