after 2 years

किम शर्मा-लिएंडर पेस का 2 साल बाद टूटा रिश्ता! ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने डिलीट की तस्वीरें...

किम शर्मा-लिएंडर पेस का 2 साल बाद टूटा रिश्ता! ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने डिलीट की तस्वीरें... जिसके बाद साल 2022 में इस कपल ने अपनी साथ में अपनी पहली एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं लिएंडर पेस से पहले किम शर्मा का नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ भी जुड़ा था. दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया और फिर अलग हो गए. वहीं लिएंडर संजय दत्त की पत्नी व मॉडल रिया पिल्लई के साथ करीब 10 साल कर लिवइन में रह चुके हैं. वहीं रिया के मुताबिक रिया के मुताबिक उन्होंने साल 2005 में पेस से शादी कर ली थी.
Read More...

Advertisement