रेलवे सुरक्षा के बलअधिकारी को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में किया गिरफ्तार...

RPF officer arrested by CBI on bribery charges... had demanded lakhs

रेलवे सुरक्षा के बलअधिकारी को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में  किया गिरफ्तार...

रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल के एक निरीक्षक को CBI ने गिरफ्तार किया है. इन पर महाराष्ट्र के अकोला जिले से दो मामलों में गिरफ्तार एक व्यक्ति को छोड़ने के एवज में उसके बेटे से कथित रूप से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

महाराष्ट्र : रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल के एक निरीक्षक को CBI ने गिरफ्तार किया है. इन पर महाराष्ट्र के अकोला जिले से दो मामलों में गिरफ्तार एक व्यक्ति को छोड़ने के एवज में उसके बेटे से कथित रूप से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की नागपुर शाखा ने शुक्रवार को आरपीएफ के निरीक्षक और उसके सहयोगी गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि आरपीएफ के निरीक्षक अपने इसी सहयोगी के जरिए से रिश्वत ली गई थी.

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने चोरी का माल खरीदने और उसे अपनी दुकान में बेचने के मामले में नामजद शख्स से कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में बात तीन लाख रुपये पर तय हुई. इसके बाद जब मामले की शिकायत सीबीआई से की गई तो सीबीआई अधिकारी ने आरोपी और सह-आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.  गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे में घूसखोरी के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की थी.

Read More 15 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में मौली जुलूस निकाला जाएगा

तब सीबीआई ने 50 लाख रुपये की घूसखोरी के एक मामले में अपर मंडल रेल प्रबंधक (आईआरएसई-1997 बैच), ठेकेदार और हवाला संचालक के साथ कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तब सीबीआई ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से लगभग 47 लाख रुपये (कैश) बरामद किए थे.

Read More मुंबई : विपक्ष चुनाव से पहले गलत सूचनाओं और झूठे आख्यानों का अभियान शुरू कर देता - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

सीबीआई की ओर से यह बड़ी कार्रवाई दिल्ली, नरोरा, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी एवं अलीगढ़ समेत अलग-अलग एडीआरएम और दूसरे परिसरों में तलाशी शुरू की गई. इस मामले में गुवाहाटी के अपर मंडल रेल प्रबंधक और ठेकेदारों सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था.

Read More  विरार : पिछले 6 महीने में मीरा-भायंदर, वसई-विरार में 54 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त... 219 ड्रग्स माफिया गिरफ्तार

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News