शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे का सुप्रिया सुले पर सनसनीखेज आरोप... मटन खाकर गईं मंदिर, वीडियो वायरल...

Sensational allegation of Shinde faction leader Vijay Shivtare on Supriya Sule... Went to temple after eating mutton, video viral...

शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे का सुप्रिया सुले पर सनसनीखेज आरोप... मटन खाकर गईं मंदिर, वीडियो वायरल...

शिवसेना शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे ने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले पर मटन खाकर मंदिर जाने का आरोप लगाया है, आइए जानते है इस सनसनीखेज आरोप में विजय शिवतारे ने क्या कहा है.

महाराष्ट्र : शिवसेना शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे ने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले पर मटन खाकर मंदिर जाने का आरोप लगाया है, आइए जानते है इस सनसनीखेज आरोप में विजय शिवतारे ने क्या कहा है.

जैसा कि हमने आपको बताया शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने सुप्रिया सुले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर शिवतारे ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां उन्होंने सुप्रिया सुले पर यह आरोप लगाया है कि  वह मटन खाकर महादेव मंदिर गई थीं।

Read More नवी मुंबई : खुले नालों में अवैध रूप से रसायन छोड़ने के आरोप में दो टैंकर ज़ब्त 

फ़िलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में सुप्रिया सुले दो युवकों से बातचीत कर रही हैं। इस वीडियो के बारे में यह बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी होटल का है। इन दोनों युवकों ने मटन थाली मंगवाई थी, इस बार सुप्रिया सुले ने इन युवकों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने भी यही थाली ही खाई थी। 

Read More इगतपुरी के पास कामायनी एक्सप्रेस के इंजन में ब्रेक जाम होने के कारण धुआँ निकलने लगा

इस बात को पकड़कर, शिवतारे  ने सुप्रिया सुले पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मटन थाली खाई और फिर दर्शन के लिए महादेव और सासवड के सोपानकाका मंदिर गए। जी हां सुप्रिया पर अब यह आरोप है कि उसने आज पुणे के एक होटल में मटन खाया और फिर भगवान के दर्शन किए।

Read More पुणे: कक्षा 3 से 9 तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और उत्तर प्रसारित किए गए; यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले NCP अध्यक्ष शरद पवार ने मटन खाकर पुणे के दगदाशेठ हलवाई मंदिर जाने से परहेज किया था। लेकिन, अब आरोप लगाया जा रहा है कि सुप्रिया सुले ने मटन खाकर मंदिर में प्रवेश किया। इसलिए अब यह संभावना है कि सुप्रिया सुले के इस मंदिर दर्शन से एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। 

Read More पालघर : ₹50 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण चुराने के महिला रिश्तेदार गिरफ्तार; अपराध को अंजाम देने के लिए नकली दाढ़ी का किया इस्तेमाल