BJP नेता किरीट सोमैया का दावा... उद्धव गुट के MLA ने किया 500 करोड़ का घोटाला

BJP leader Kirit Somaiya claims... MLA of Uddhav faction did scam of 500 crores

BJP नेता किरीट सोमैया का दावा... उद्धव गुट के MLA ने किया 500 करोड़ का घोटाला

BJP नेता किरीट सोमैया ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है। सोमैया ने दावा किया है कि, ठाकरे के पार्टनर और उनके विधायक रविंद्र वाईकर ने करीब 500 करोड़ का घोटाला किया है। किरीट सोमैया ने कहा कि, मुंबई महानगरपालिका ने जो जमीन खेल के मैदान और गार्डन के नाम पर रखी थी, उसे एमएलए वायकर अपने नाम करके एक फाइव स्टार होटल बना रहे हैं।

मुंबई : BJP नेता किरीट सोमैया ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है। सोमैया ने दावा किया है कि, ठाकरे के पार्टनर और उनके विधायक रविंद्र वाईकर ने करीब 500 करोड़ का घोटाला किया है। किरीट सोमैया ने कहा कि, मुंबई महानगरपालिका ने जो जमीन खेल के मैदान और गार्डन के नाम पर रखी थी, उसे एमएलए वायकर अपने नाम करके एक फाइव स्टार होटल बना रहे हैं। इसका नाम मातोश्री फाइव स्टार होटल रखा जा सकता है।

यह सब ठाकरे के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुआ। इसमें महानगरपालिका का भी बड़ा हाथ है। बीजेपी नेता का आरोप है कि,  ठाकरे गुट के विधायक रविंद्र वाईकर ने मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर महानगरपालिका के खेल के मैदान और गार्डन के लिए करीब 2 लाख वर्ग फुट की जमीन पर कब्जा किया है और वो यहां फाइव स्टार होटल बना रहे हैं।

Read More मुंबई : सावली बार में ऑर्केस्ट्रा की मंज़ूरी रद्द; गृह राज्य मंत्री योगेश् कदम के इस्तीफे की मांग 

सोमैया ने यह भी कहा कि, उन्होंने पूरे मामले की शिकायत मुंबई महानगरपालिका प्रशासन से और महाराष्ट्र सरकार से की है, जिसके महानगरपालिका ने फरवरी 2023 को रविंद्र वाईकर को एक नोटिस भेजा है। इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा है कि महानगरपालिका की इस जमीन पर किस हक से फाइव स्टार होटल बनाया जा रहा है।
इस घोटाले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए
ख़बरों के मुताबिक, सोमैया ने कहा कि, मातोश्री आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट के नाम पर जोगेश्वरी विकरोली लिंक रोड पर ही महानगरपालिका की जमीन है। बीजेपी नेता ने कहा कि, इस जमीन को उद्धव ठाकरे के खास रविंद्र वाईकर एक होटल की तरह सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। अब महानगरपालिका की दूसरी जमीन पर घोटाला करके पांच सितारा होटल बनाया जा रहा है। किरीट सोमैया ने यह मांग की है कि, 500 करोड़ के इस घोटाले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वहीं, जमीन पर पांच सितारा होटल बनाए जाने के काम को तुरंत रोका जाए।

Read More कल्याण पश्चिम के चिकनघर में तेरहवीं मंजिल से गिर कर पेंटर की मौत !

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

“हिंदुओं के अपमान के खिलाफ दादर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन!” हिंदुओं की बदनामी नही सहेंगे : शिवसेना पूर्व नगर सेवक समाधान सरवणकर “हिंदुओं के अपमान के खिलाफ दादर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन!” हिंदुओं की बदनामी नही सहेंगे : शिवसेना पूर्व नगर सेवक समाधान सरवणकर
मुंबई: मंत्री पद से इस्तीफा देने के पांच महीने के बाद भी धनंजय मुंडे ने शासकीय बंगला खाली नहीं किया; 42 लाख रुपये का जुर्माना
जबलपुर : डुमना एअरपोर्ट पर इंडिगो विमान का टायर क्षतिग्रस्त; घटना में कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली : क्या बॉम्बे हाई कोर्ट छुट्टी पर है? सुप्रीम कोर्ट का सवाल
भिवंडी : ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराई; एक युवक की मौत, छह गंभीर रूप से घायल
कल्याण : केडीएमसी के कर वसूली केंद्रों पर छुट्टी के दिन भी उमड़े लोग; तीन प्रभागों में 15.38 लाख रुपए की कर वसूली 31 अगस्त तक 5% की छूट भी उपलब्ध