मुंबई के मलाड में बाइक और रिक्शा चुराकर पत्नी को देता था महंगे गिफ्ट... एक गलती से लगा पुलिस के हाथ 

In Malad, Mumbai, he used to steal bike and rickshaw and give expensive gifts to his wife.

मुंबई के मलाड में बाइक और रिक्शा चुराकर पत्नी को देता था महंगे गिफ्ट... एक गलती से लगा पुलिस के हाथ 

अक्सर कहा जाता है कि गुनाह करने वाली कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन वो ऐसी कौनसी न कौनसी गलती कर बैठता है जिसकी वजह से वह पकड़ा जाता है, कुछ ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। दरअसल अलग होने के बाद अपनी पत्नियों से मिलने के लिए पार्किंग में खड़ी गाड़ियां चुराने वाले दो चोरों को मुंबई दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन इन दो चोरों ने कुछ ऐसी गलती की है जिसकी वजह से ये दोनों चोर पुलिस के हाथ लग गए।

मुंबई: अक्सर कहा जाता है कि गुनाह करने वाली कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन वो ऐसी कौनसी न कौनसी गलती कर बैठता है जिसकी वजह से वह पकड़ा जाता है, कुछ ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। दरअसल अलग होने के बाद अपनी पत्नियों से मिलने के लिए पार्किंग में खड़ी गाड़ियां चुराने वाले दो चोरों को मुंबई दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन इन दो चोरों ने कुछ ऐसी गलती की है जिसकी वजह से ये दोनों चोर पुलिस के हाथ लग गए।

अपनी पत्नी को चोरी की हुई गाड़ियों में घुमाने के बाद वह गाड़ी को ठाणे में ही छोड़ देता और दूसरी गाड़ी चुराकर दोनों चोर मुंबई लौट आते थे । इतना ही नहीं, जब इन चोरों के पैसे खत्म हो जाते तो दोनों रिक्शा चुराकर पैसे कमाते। वह कमाए हुए पैसों से अपनी पत्नी को महंगे तोहफे और कपड़े देता था। दिंडोशी पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहनों की कुल कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। 

ऐसे में बीते 7 जनवरी की दोपहर दिंडोशी पुलिस को शिकायत मिली कि संतोष नगर फिल्म सिटी रोड पर खड़ी एक एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। दिंडोशी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत घार्गे ने अपने सहयोगी सहायक पुलिस निरीक्षक अजीत देसाई और उनकी अपराध टीम के साथ 36 घंटे तक लगातार 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

इसमें लोग एक्टिवा बाइक लेकर जाते दिखे। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर ली है। दोनों डिंडोशी इलाके के रहने वाले चोर हैं, इनके नाम सागर धोंडीबा चालके (29) और अक्षय विलास पवार (26) हैं। दरअसल, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अक्षय की शादी ठाणे जिले के वागले एस्टेट में हुई थी। उनकी पत्नी महेरी के चले जाने के कारण, वह उनसे मुंबई से नहीं मिल सके।

जब अक्षय अपनी पत्नी से मिलना चाहता था तो वह मुंबई से बाइक चुराकर पत्नी से मिलने ठाणे चला जाता था। जब अपनी पत्नी से मिलने का समय होता, तो वह बाइक थाने में छोड़ देता और दूसरी गाड़ी चुराकर मलाड लौट जाता। ऐसे करके वह अपनी पति से मिलता था। 

वही आपको बता दें कि दूसरा साथी चोर सागर ऑटो रिक्शा को चुराकर किराए पर चलाता था, उसी पैसे से महंगे कपड़े और उपहार खरीद कर अक्षय की पत्नी को देता था। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और उनके पास से एक ऑटो रिक्शा समेत 7 वाहन जब्त किए हैं। वही इंपाउंड वाहनों की चोरी दींडोशी सहित मुलुंड, नौपाड़ा व पंतनगर थाना क्षेत्र से हुई है।

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 70 करोड़ की हेरोइन बरामद...  डीआरआई ने दो लोगों को किया गिरफ्तार मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 70 करोड़ की हेरोइन बरामद... डीआरआई ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
डीआरआई ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 70 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन को जब्त किया है। इसके...
मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जारी रहेगी बारिश... IMD ने जारी किया मौसम अपडेट
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे... महाराष्ट्र में एक्टिव केस एक हजार के पार, डरा रहे ताजा मामले
महाराष्ट्र/ गोंदिया शहर के कृषि महाविद्यालय परिसर में हत्या... शव को पेड़ से लटकाया
मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की राजनीति में होगी एंट्री! 
कोस्टल रोड का काम लगभग 72 प्रतिशत काम हुआ पूरा...
मनपा के पास आए जल नीति के तहत छह हजार आवेदन... सात सौ परिवारों को ही मिल पाया नल कनेक्शन

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media