भिवंडी : गणेश कोकाटे हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को थाने क्राइम ब्रांच यूनिट ०५ ने किया गिरफ्तार...

Bhiwandi: Police Station Crime Branch Unit 05 arrested two absconding accused in Ganesh Kokate murder case...

भिवंडी : गणेश कोकाटे हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को थाने क्राइम ब्रांच यूनिट ०५ ने किया गिरफ्तार...

गणेश कोकाटे हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को थाने क्राइम ब्रांच यूनिट ०५ ने गिरफ्तार कर लिया... 7 दिसंबर को भिवंडी के कशेली इलाके में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, पिछले महीने 7 दिसंबर को भिवंडी के कशेली इलाके में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था .

भिवंडी : गणेश कोकाटे हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को थाने क्राइम ब्रांच यूनिट ०५ ने गिरफ्तार कर लिया... 7 दिसंबर को भिवंडी के कशेली इलाके में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, पिछले महीने 7 दिसंबर को भिवंडी के कशेली इलाके में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था ,आपको बता दे की थाने शहर में दो गुटों में फायरिंग हुई थी जिसके चलते गणेश कोकाटे नमक व्यक्ती पर फायरिंग की गई और इसमें गणेश कोकाटे बच गया था, लेकिन भिवंडी में हुई फायरिंग में कोकाटे की मौत हो गई थी उसके बाद आरोपी लगातार फरार चल रहे थे जिन्हें खाने की क्राइम ब्रांच यूनिट ०५ ने कल देर शाम थाने के इंदिरानगर परिसर से गिरफ्तार किया...

थाने क्राइम ब्रांच के उपायुक्त शिवराज पाटिल ने बताया कि यह मामला 2014 में शुरू हुआ था जब गणेश कोकाटे ने धनराज रमाकांत तो़डनकर को शरेबाजार लोगों के सामने मारा था जिसके बाद धनराज गणेश कोकाटे की तलाश में था कि कब हुआ उसके ऊपर हमला करें और कुछ मनु पहले उसे यह मौका मिला और उसने अपने दोस्तों से गणेश कोकाटे पर फायरिंग की जिसके चलते मौके पर ही गणेश को काटे मारा गया...

Read More भिवंडी : काशेली खाड़ी में  53 वर्षीय व्यक्ति के कूदने के बाद तलाशी अभियान शुरू

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News