एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर दोस्तों के साथ मेक्सिको में मनाएंगी नया साल...

Actress Bhumi Pednekar will celebrate New Year in Mexico with friends.

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर दोस्तों के साथ मेक्सिको में मनाएंगी नया साल...

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेते हुए अपने दोस्तों के साथ मेक्सिको में नए साल का सेलिब्रेट करने जा रही हैं. भूमि पेडनेकर इस साल लगभग सात फिल्मों की शूटिंग करने के बाद ब्रेक लेंगी. कोरोना महामारी लॉकडाउन हटने के बाद से बिना रुके काम करने के बाद भूमि अपने दोस्तों के साथ मैक्सिको की सफर करने को तैयार हैं.

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेते हुए अपने दोस्तों के साथ मेक्सिको में नए साल का सेलिब्रेट करने जा रही हैं. भूमि पेडनेकर इस साल लगभग सात फिल्मों की शूटिंग करने के बाद ब्रेक लेंगी. कोरोना महामारी लॉकडाउन हटने के बाद से बिना रुके काम करने के बाद भूमि अपने दोस्तों के साथ मैक्सिको की सफर करने को तैयार हैं.

दरअसल एक्ट्रेस की इस महीने की शुरूआत में रिलीज हुई फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' सहित उनके पास सात फिल्में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस ने विक्की की डांटने वाली पत्नी का किरदार निभाया है, जिसमें भूमि थोड़ा ओवर द टॉप लगती नजर आती हैं, लेकिन ये किरदार एक्ट्रेस पर काफी शूट कर रहा है और उन्हें देखकर भी मजा आ रहा है. 

Read More सांगली :  एमबीबीएस की छात्रा के साथ उसके दो सहपाठियों और उनके एक दोस्त ने किया बलात्कार

ये एक कॉमेडी थ्रिलर है और फिल्म को डायरेक्ट शशांक खेतान ने किया है. वहीं इस फिल्म को  करण जौहर ने  प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के अलावा एक्टर विक्की कौशल और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं.

Read More मुंबई : हम बकरीद पूरी गाइडलाइंस फॉलो करके मनाते हैं- वारिस पठान 

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो गोविंदा यानि विक्की कौशल की  है और जो डांसर के किरदार को निभा रही है वो कोई और नहीं बल्कि कियारा आडवाणी हैं. वहीं पत्नी गौरी यानि भूमि पेडनेकर विक्की  से उनकी बनती नहीं है और एक बंगले के लिए गोविंदा अपने सौतेले भाई से झगड़ रहे हैं. वहीं  बंगले के आस-पास ही फिल्म की कहानी घुम रही हैं.

Read More मुंबई : तहव्वुर राणा को फांसी दे दिया जाएगा तब खुशी मनाएंगे, पटाखे फोड़ेंगे - छोटू चाय वाला

एक्ट्रेस की आने वाली  फिल्म ''लाइन-अप'' में  डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म  'भीड़', डायरेक्टर अजय बहल की फिल्म  'द लेडीकिलर', डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्म  'आफवा', गौरी खान प्रोड्यूसर की फिल्म  'भक्त', डायरेक्टर  मुदस्सर अजीज फिल्म  की 'मेरे पति की बीवी' और कुछ और  भी प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.

Read More बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या... मुंबई में छठी मंजिल से कूदे

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

“हिंदुओं के अपमान के खिलाफ दादर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन!” हिंदुओं की बदनामी नही सहेंगे : शिवसेना पूर्व नगर सेवक समाधान सरवणकर “हिंदुओं के अपमान के खिलाफ दादर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन!” हिंदुओं की बदनामी नही सहेंगे : शिवसेना पूर्व नगर सेवक समाधान सरवणकर
मुंबई: मंत्री पद से इस्तीफा देने के पांच महीने के बाद भी धनंजय मुंडे ने शासकीय बंगला खाली नहीं किया; 42 लाख रुपये का जुर्माना
जबलपुर : डुमना एअरपोर्ट पर इंडिगो विमान का टायर क्षतिग्रस्त; घटना में कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली : क्या बॉम्बे हाई कोर्ट छुट्टी पर है? सुप्रीम कोर्ट का सवाल
भिवंडी : ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराई; एक युवक की मौत, छह गंभीर रूप से घायल
कल्याण : केडीएमसी के कर वसूली केंद्रों पर छुट्टी के दिन भी उमड़े लोग; तीन प्रभागों में 15.38 लाख रुपए की कर वसूली 31 अगस्त तक 5% की छूट भी उपलब्ध