4.jpg)
चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ने 5.35 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ युगांडा की महिला को किया गिरफ्तार
Custom arrests Ugandan woman with heroin worth Rs 5.35 cr at Chennai airport
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने नारकॉटिक्स पदार्थों की तस्करी के मामले में एक युगांडन महिला हवाई यात्री को गिरफ्तार किया. उस महिला के कब्जे से 05 करोड़ 35 लाख रुपये के प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किये गए.
चेन्नई : चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने नारकॉटिक्स पदार्थों की तस्करी के मामले में एक युगांडन महिला हवाई यात्री को गिरफ्तार किया. उस महिला के कब्जे से 05 करोड़ 35 लाख रुपये के प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किये गए. आरोपी महिला हवाई यात्री अद्दिस अबाबा से इंडिया आयी थी, जिसे चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम की जांच में पकड़ा गया.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने रुट प्रोफाइलिंग और बेहेवियर डिटेक्शन के आधार पर अद्दिस अबाबा से चेन्नई पहुंची एक महिला हवाई यात्री को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका. लगेज से 1542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया.
जांच के दौरान स्निफर डॉग ओरियो ने उनके चेकइन लगेज में ड्रग्स होने के संकेत दिये. जिस पर कस्टम की टीम ने उनके चेकइन लगेज से 1542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद किया. इसे बड़ी ही चतुराई से गत्ते के अंदर चिपका कर छुपा कर रखा गया था.
मादक पदार्थो की कीमत 5 करोड़ 35 लाख रुपये बताई जा रही है. जिसे कस्टम की टीम ने जब्त कर लिया और आरोपी महिला यात्री को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List