.jpg)
नेपाली लक्ष्मण के करीबी को पुलिस ने पकड़ा ... मुंबई में भी परिवार की घेराबंदी
Police caught the close friend of Nepali Laxman ... Family siege in Mumbai too
कमला नगर में प्रदीप गुप्ता की कोठी में लूट करने वाले नेपाली बल बहादुर, लालभूल, लक्ष्मण पर एसएसपी ने 25-25 हजार और पीड़ित बिल्डर ने दो लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देने में लग गई है।
मेरठ : कमला नगर में प्रदीप गुप्ता की कोठी में लूट करने वाले नेपाली बल बहादुर, लालभूल, लक्ष्मण पर एसएसपी ने 25-25 हजार और पीड़ित बिल्डर ने दो लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देने में लग गई है। आरोपी लक्ष्मण का बेहद करीबी पुलिस ने पकड़ लिया है। मुंबई में उसके परिवार की घेराबंदी हो गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी लक्ष्मण को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को इनपुट मिला कि बिल्डर की कोठी में वारदात करने के बाद आरोपी बल बहादुर और लक्ष्मण मुजफ्फरनगर से ट्रेन में बैठकर मुंबई गए, जबकि तीसरा आरोपी लालभूल सोहराब गेट डिपो से टनकपुर डिपो की बस में बैठकर गया है। इस इनपुट के मिलने के बाद एसटीएफ मेरठ मुंबई पहुंची।
पुलिस का दावा है कि मुंबई पुलिस की कस्टडी से छूटकर लक्ष्मण भाग गया। जिसे ढूंढने के लिए मुंबई में मेरठ और मुंबई पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने आरोपी के परिवार के लोगों की घेराबंदी की हुई है। पुलिस ने लक्ष्मण के परिवार का एक करीबी भी पकड़ा है, जिससे पूछताछ चल रही है। लूटी हुई नकदी व जेवरात कहां रखा है, इसकी पड़ताल चल रही है। बल बहादुर और लालभूल फिलहाल कहां है, इसकी अभी पुलिस को जानकारी नहीं है।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List