
७४ वर्षीया बुजुर्ग, मां को बेटे ने संपत्ति विवाद में पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया
74-year-old mother was beaten to death by her son in a property dispute
बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग सहानुभूति के पात्र होते हैं, लेकिन दौलत का लालच अक्सर लोगों को संवेदनहीन बना देता है, लोग अपनों का खून बहाने में भी नहीं हिचकिचाते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक ४३ वर्षीय शख्स और उसके २५ वर्षीय नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने संपत्ति विवाद में अपनी ७४ वर्षीया मां को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
मुंबई : बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग सहानुभूति के पात्र होते हैं, लेकिन दौलत का लालच अक्सर लोगों को संवेदनहीन बना देता है, लोग अपनों का खून बहाने में भी नहीं हिचकिचाते हैं।
ऐसे ही एक मामले में एक ४३ वर्षीय शख्स और उसके २५ वर्षीय नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने संपत्ति विवाद में अपनी ७४ वर्षीया मां को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि विलेपारले -पश्चिम के जुहू, गुलमोहर रोड क्रमांक ५ स्थित गरीबदास सोसाइटी (गुलमोहर सोसाइटी) के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने जुहू पुलिस को इमारत में रहनेवाली ७४ वर्षीया वीना गोवर्धनदास कपूर के गुमशुदगी की सूचना दी थी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार वर्तक के मार्गदर्शन में मामले की जांच में जुटी जुहू पुलिस को पता चला कि वीना कपूर का बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है जबकि जुहू के रोड क्रमांक १३ स्थित माउली इमारत में रहने वाले छोटे बेटे सचिन से संपत्ति को लेकर उनका कोर्ट में विवाद चल रहा था।
पुलिस ने सचिन के फोन की लोकेशन चेक की तो इसके पनवेल में होने की जानकारी सामने आई, अगले दिन वह लौटा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि संपत्ति को लेकर वीना से उसका झगड़ा हुआ था, गुस्से में उसने हाथ और बेस बॉल से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
बाद में अपने २५ वर्षीय नौकर की मदद से शव को एक बॉक्स में रखकर माथेरान स्थित खाई में फेंक दिया। पुलिस ने सचिन के नौकर लालू कुमार मंडल उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस वीना कपूर के शव की तलाश कर रही है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List