16.jpg)
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा की बाहों में दिखीं शहनाज गिल, पोस्ट में सिंगर ने फैंस से पूछा ये सवाल...
Shahnaz Gill was seen in the arms of Punjabi singer Guru Randhawa, in the post, the singer asked the fans this question...
शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनका दबदबा बना हुआ है और उनके पोस्ट फैंस के बीच जमकर वायरल होते हैं. इस वक्त वह दुबई में फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने पहुंचीं हुई हैं. ऐसे में हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनका दबदबा बना हुआ है और उनके पोस्ट फैंस के बीच जमकर वायरल होते हैं. इस वक्त वह दुबई में फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने पहुंचीं हुई हैं. ऐसे में हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में दुबई पहुंची शहनाज गिल की कई झलकें पिछले दिनों वायरल हुई हैं. हालांकि, फैंस का ध्यान खींचा है उनके लेटेस्ट वीडियो ने, जिसमें वह पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ देर रात कपल डांस करती नजर आ रही हैं.
याद दिला दें कि हाल ही में दिवाली पार्टी के दौरान शहनाज गिल और गुरु रंधावा की एक वीडियो चारों ओर छाई रही थी, जिसमें दोनों डांस और साथ में मस्ती करते दिखे थे. अब सिंगर ने अपने एक और पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें शहनाज ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ ट्विनिंग करते हुए गुरु रंधावा ने भी ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर के साथ ग्रीन जैकेट कैरी किया हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं पंजाबी सिंगर अपने गाने 'मून राइज' पर शहनाज को अपनी बाहों में लिए कपल डांस कर रहे हैं.
पहले तो शहनाज ब्ल्श करती नजर आती हैं और फिर पलट कर गुरु रंधावा को मारने लगती हैं. रात के इस अंधेरे में खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ इनका यह डांस और भी शानदार लग रहा है. अपने पोस्ट में पंजाबी सिंगर ने लिखा है, 'पा गईयां शमन ने पर अपनी फेवरेट शहनाज गिल के साथ'. शहनाज गिल को टैग करते हुए उन्होंने पूछा है कि 'क्या हमें एक साथ वीडियो शूट करना चाहिए?' बस फिर क्या था.. इनके फैंस इन्हें एक साथ किसी म्यूजिक वीडियो में देखने की सपने भी देखने लगे और कमेंट करते हुए लगातार अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List