
मुंबई में मां ने एक दिन के मासूम का किया सौदा... 2 महिलाएं गिरफ्तार
In Mumbai, mother made a deal for one day's innocent... 2 women arrested
मुंबई से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक लाख रुपये में अपने एक दिन के बच्चे का सौदा कर डाला. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला वो है जिसने बच्चा खरीदा था तो दूसरी महिला बच्चे की मां है जिसने बच्चा बेचा था.
मुंबई : मुंबई से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक लाख रुपये में अपने एक दिन के बच्चे का सौदा कर डाला.
इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला वो है जिसने बच्चा खरीदा था तो दूसरी महिला बच्चे की मां है जिसने बच्चा बेचा था.
गिरफ्तार आरोपी (बच्चा खरीदने वाली) पेशे से नर्स है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 370(A) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि बच्चे की मां को अपना बच्चा किसी कारण से अपने साथ नहीं रखना था इसी वजह से वो उसे बेचना चाहती थी. जिसके बाद वो आरोपी नर्स के संपर्क में आई और बच्चे की कीमत एक लाख रुपये तय की गई.
आरोपी नर्स कई लोगों से बच्चा खरीदने के लिए ग्राहक के संदर्भ में पूछताछ कर रही थी. इस बात की जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली जिसके बाद क्राइम ब्रांच की यूनिट 6 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र सालुंखे के सुपरविजन में एक टीम बनाई गई और एपीआई सचिन गावड़े ने उस टीम को लीड किया.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List