
महाराष्ट्र से दुर्ग लेकर आ रहा था 3600 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, युवक पकड़ाया...
3600 banned narcotic capsules were being brought from Maharashtra to the fort, the youth caught ...
चिचोला पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कुल 3600 प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त किया गया है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि चिचोला पुलिस की टीम ने एलबी नगर मोड़ में नारायगढ़ के पास नेवई दुर्ग निवासी ठाकुर राम पटेल को घेराबंदी कर पकड़ा।
महाराष्ट्र : जिला पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों और कैप्सूल की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत चिचोला पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कुल 3600 प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त किया गया है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि चिचोला पुलिस की टीम ने एलबी नगर मोड़ में नारायगढ़ के पास नेवई दुर्ग निवासी ठाकुर राम पटेल को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी के बैग की जांच की गई। जिसमें 3600 प्रतिबंधित कैप्सूल मिले। आरोपी ठाकुर राम ने पुलिस को बताया कि वह महाराष्ट्र की बस से चिचोला पहुंचा। जहां से दुर्ग जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। पुलिस टीम लगातार प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
सूचना तंत्र से पुलिस को कैप्सूल की तस्करी की जानकारी मिली। इसके बाद यह कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ठाकुर राम ने पुलिस को बताया कि वह दुर्ग इलाके में ग्राहक तलाशकर प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने की तैयारी में था। इन कैप्सूल्स का इस्तेमाल कम उम्र के युवा नशे के लिए करते हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List