चर्चगेट के पास एम जी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट में लगी आग... लगभग बीस दुकाने जलकर ख़ाक

A fire broke out in Fashion Street, MG Road, near Churchgate. Around 20 shops were gutted.

चर्चगेट के पास एम जी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट में लगी आग... लगभग बीस दुकाने जलकर ख़ाक

चर्चगेट के पास एम जी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से लगभग 20 दुकाने जलकर खाक हो गई.  दमकल जवानो की ततपरता  से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखो के कपड़े जलकर  ख़ाक हो गए थे।  आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया था।

मुंबई : चर्चगेट के पास एम जी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से लगभग 20 दुकाने जलकर खाक हो गई.  दमकल जवानो की ततपरता  से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखो के कपड़े जलकर  ख़ाक हो गए थे।  आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया था।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे के दरम्यान जब गर्मी भी अपने चरम पर थी फैशन स्ट्रीट की एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. देखते देखते आग अन्य कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियां आने तक दुकानदारों ने भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया।

Read More नवी मुंबई : अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार

आग कपड़े की दूकान में लगने के कारण कुछ ही मिनटों में और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।  दमकल के जवान घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और 15 मिनट में आग पर क़ाबू भी पा  लिया लेकिन तब तक आग फैशन स्ट्रीट की लगभग 18 से 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।  

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !

दमकल विभाग के आग पर काबू पाते पाते लगभग 20 दूकान जलकर ख़ाक हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो दमकल गाड़िया और पानी के टैंकर का उपयोग किया गया. दौरान बेस्ट और मनपा का स्टाफ भी घटना स्थल पर पहुंच गया था।  फैशन स्ट्रीट की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. पुलसि और दमकल विभाग आग लगने की जाँच कर रहा है।

Read More सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 42 वर्षीय बाइक सवार की मौत