
गुजरात चुनाव में ओवैसी की पार्टी दिखाएगी दम? जानिए मुस्लिम वोटर्स का कितने सीटों पर प्रभाव...
Will Owaisi's party show power in Gujarat elections? Know the effect of Muslim voters on how many seats...
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम दलित और मुस्लिम वोटों पर फोकस कर रही है. एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मई से अक्सर गुजरात का दौरा कर रहे हैं और उनको यकीन है कि गुजरात की जनता इस बार बदलाव चाहती है.
गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम दलित और मुस्लिम वोटों पर फोकस कर रही है. एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मई से अक्सर गुजरात का दौरा कर रहे हैं और उनको यकीन है कि गुजरात की जनता इस बार बदलाव चाहती है.
एआईएमआईएम राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 40-45 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. इनमें से उसने अब तक अहमदाबाद की तीन और सूरत की दो सीटों के लिए प्रत्याशी उतारे हैं. पांच में से चार पहली बार के प्रतियोगी हैं.
एआईएमआईएम का गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारना इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि फरवरी 2021 में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में एआईएमआईएम ने 40 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें मोडासा में नौ, गोधरा में छह, भरूच में एक और अहमदाबाद में नगर निगम की सात सीटें शामिल हैं.
ऐसे में ये दिलचस्प है कि क्या गुजरात के वोटर्स ओवैसी की पार्टी पर विश्वास दिखाती है. खासकर AIMIM के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राज्य की उन सीटों को लेकर चर्चा तेज है जहां मुस्लिम मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करते हैं.
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List