'भूत कोला' परंपरा पर बयान देना कन्नड़ अभिनेता चेतन अहिंसा को पड़ा भारी, दर्ज हुई एफआईआर...
Kannada actor Chetan Ahimsa had to face heavy for giving statement on 'Bhoot Kola' tradition, FIR registered...
8.jpg)
साउथ सिनेमा की मिनी बजट फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जो हिंदी में भी रिलीज हो गई है। फिल्म की कमाई रोजाना बढ़ रही है लेकिन दूसरी तरफ यह फिल्म विवादों में भी आ गई। इस फिल्म में 'भूत कोला' परंपरा को दिखाया गया है।
साउथ सिनेमा की मिनी बजट फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जो हिंदी में भी रिलीज हो गई है। फिल्म की कमाई रोजाना बढ़ रही है लेकिन दूसरी तरफ यह फिल्म विवादों में भी आ गई। इस फिल्म में 'भूत कोला' परंपरा को दिखाया गया है।
इस परंपरा पर कन्नड़ अभिनेता चेतन अहिंसा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया है। अभिनेता ने कहा था कि 'भूत कोला' परंपरा हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है, जिसके बाद अब अभिनेता के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने आरोप लगा है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
दरअसल, हिंदू जागरण वेदिके ने कन्नड़ अभिनेता चेतन अहिंसा के खिलाफ कर्नाटक के उडुपी जिले में कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में अभिनेता पर आरोप लगाया गया है कि अभिनेता ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। शिकायत में हिंदू समूह ने पुलिस से यह आग्रह भी किया है वे अभिनेता को पुलिस स्टेशन बुलाए और उनसे आग्रह करें कि वह ऐसे बयान न दें।
बता दें कि चेतन अंहिसा ने 'कांतारा' फिल्म के निर्देशक और नायक ऋषभ शेट्टी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि भूत कोला की परंपरा हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है और यह हिंदू धर्म के अस्तित्व में आने से पहले भी मौजूद थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जैसे हिंदू भाषा को थोपा नहीं जा सकता, वैसे ही लोगों पर हिंदुत्व नहीं थोपा जा सकता।
भूत कोला भूमि के मूल निवासियों की परंपरा है। यह हिंदू धर्म के तहत नहीं आएगा। आपको बता दें कि 'कांतारा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद इसे दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया। यह फिल्म 1847 के फ्लॉट पर आधारित है, जिसमें मानव और प्रकृति का टकराव दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी में कर्नाटक का एक गांव दिखाया गया है जो पूरी तरह काल्पनिक है। हालांकि, फिल्म में क्षेत्रिए परंपराओं को भी शामिल किया गया है। फिल्म में 'भूत कोला' के भी सीन्स हैं, जिस पर यह पूरा विवाद शुरू हुआ है।