एनसीपी नेता अजीत पवार ने शिंदे सरकार पर लगाया बड़ा आरोप... कहा-सरकारी किट की हो रही कालाबाजारी

NCP leader Ajit Pawar made a big allegation on the Shinde government... said - black marketing of government kits

एनसीपी नेता अजीत पवार ने शिंदे सरकार पर लगाया बड़ा आरोप... कहा-सरकारी किट की हो रही कालाबाजारी

अजीत पवार ने बड़ा आरोप लगाया है कि सरकारी किट की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि 100 रुपए की इस किट को 200 से 300 रुपए में बेचा जा रहा है।

मुंबई: दिवाली के मौके पर आम लोगों की सुविधा के लिए शिंदे-फडणवीस सरकार ने राशन कार्ड धारकों को मात्र 100 रुपए में 1 किलो सूजी, 1 किलो पाम तेल, 1 किलो चना दाल और 1 किलो शक्कर देने की घोषणा की है, लेकिन उनकी यह योजना अब विवादों में फंस गई है। एनसीपी नेता अजीत पवार ने बड़ा आरोप लगाया है कि सरकारी किट की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि 100 रुपए की इस किट को 200 से 300 रुपए में बेचा जा रहा है।

एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार को इस पर करीब से ध्यान देने की जरूरत है। सरकार की प्लानिंग फेल अजीत पवार ने कहा है कि राज्य सरकार की 100 रुपए की दिवाली राशन योजना पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को सफल बनाने के लिए इसे ठीक से नियोजित करना होता है। अजीत पवार ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार ने आनन-फानन में इस योजना की घोषणा तो कर दी, लेकिन इसके लिए फंड की व्यवस्था और समय से डिलीवरी के लिए कारगर प्लान तैयार नहीं किया।

Read More 15 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में मौली जुलूस निकाला जाएगा

इस वजह से लोगों को यह राशन किट लेने के लिए घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है। अजीत पवार ने कहा कि अगर यह किट लोगों को दिवाली के बाद मिलता है तो फिर इसका क्या फायदा होगा? शिंदे, फडणवीस और राज की मुलाकात पर सवाल नहीं अजीत पवार ने कहा कि मनसे के दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे के एक साथ आने पर सवाल खड़े नहीं किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि तीनों नेता दिवाली के मौके पर एकत्रित हुए थे। ऐसे में इसका विरोध करने का कोई कारण नहीं है।

Read More कल्याण पश्चिम के चिकनघर में तेरहवीं मंजिल से गिर कर पेंटर की मौत !

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News