सीएनजी-पीएनजी हो सकती हैं महंगी
CNG-PNG can be expensive

महंगाई की मार से दबी जा रही आम जनता के ऊपर अब महंगाई का एक और बम फूटनेवाला है। इसके तहत प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
मुंबई, पहले से ही महंगाई की मार से दबी जा रही आम जनता के ऊपर अब महंगाई का एक और बम फूटनेवाला है। इसके तहत प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। महंगाई के चलते फूटनेवाले इस गैस के ‘गुबार’ में आम आदमी की आर्थिक कमर टूटनी तय है। वेंâद्र सरकार के सूत्रों से आनेवाली जानकारी के अनुसार १ अक्टूबर को नेचुरल गैस की कीमत में संशोधन होगा, जिससे इसकी कीमत रिकॉर्ड १२ डॉलर प्रति यूनिट पर पहुंच सकती है। इसका प्रभाव सीएनजी और पीएनजी और खादों की कीमतों पर होगा और इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा।
आगामी एक अक्टूबर को नेचुरल गैस की कीमतों में संशोधन किया जाना है, जिससे इस बार भी कीमत में बढ़ोतरी की आशंका है। सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह में होनेवाली समीक्षा बैठक के बाद प्राकृतिक गैस का भाव रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच सकता है। बता दें कि प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल सीएनजी और पीएनजी गैस बनाने में किया जाता है। इसके अलावा बिजली उत्पादन और खाद निर्माण में भी इसका इस्तेमाल होता है। कीमत में बढ़ोतरी से ये सब कुछ महंगे होने की उम्मीद है। इससे पहले १ अप्रैल को कीमत दोगुनी से ज्यादा ६.१० डॉलर प्रति यूनिट कर दी गई थी।