स्वास्तिक रिफाइन पॅकर्स पर एफडीए का छापा...80 कनस्तर तेल के साथ 1.66 लाख का माल जब्त

FDA raids on Swastik Refin Packers, seized goods worth 1.66 lakhs along with 80 canisters of oil

स्वास्तिक रिफाइन पॅकर्स पर एफडीए का छापा...80 कनस्तर तेल के साथ 1.66 लाख का माल जब्त

Swastik Refin Packers पर अन्न व औषध प्रशासन के दल ने छापा मारकर अस्वच्छ टीन में रिफाईड सोयाबीन तेल के 80 कनस्तर जब्त किए.

गोंदिया : अधिक पैसे कमाने के चक्कर में अनेक लोग तेल का पुन:उपयोग करते है. जिससे शहर से सटे फुलचूर पेठ में स्थित में Swastik Refin Packers पर अन्न व औषध प्रशासन के दल ने छापा मारकर अस्वच्छ टीन में रिफाईड सोयाबीन तेल के 80 कनस्तर जब्त किए.

बताया जा रहा है कि गुलशन अग्रवाल के मालकी वाले फुलचुर पेठ स्थित में. स्वास्तिक रिफाईन पॅकर्स में अस्वच्छ पुन: उपयोग वाले टीन में रिफाईन सोयाबीन तेल बिक्री के लिए स्टाक कर रखा गया था.

Read More मुंबई : भूमि सर्वेक्षण दक्षता बढ़ाने और राजस्व विभाग के बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने के लिए ₹1732 करोड़ की मंज़ूरी

इन 80 कनस्तर में 1198 किलो सोयाबीन तेल भरा था. इसकी कीमत 1 लाख 66 हजार 216 रु. बताई गई है. स्वास्तिक रिफाईड पॅकर्स ने खाद्य सुरक्षा व मानक कानून का उल्लंघन किया है. उसके चलते यह कार्रवाई की गई. तेल के नमूने जांच के लिए प्रयोग शाला में भेंजे गए हैं.

Read More मुंबई : दही हांडी उत्सव में भाग लेने वाले 1.5 लाख गोविंदाओं के लिए बीमा कवरेज 

धारा 38 अंतर्गत कार्रवाई कर प्रयोगशाला से अहवाल आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई अन्न व औषध प्रशासन के आयुक्त ए.पी.देशपांडे, सहायक आयुक्त अन्नपुरे की अगुवाई में अन्न सुरक्षा अधिकारी शीतल देशपांडे व महेश चंहादे आदि ने की है.

Read More कल्याण : महिला रिसेप्शनिस्ट पर हमला और गाली-गलौज; व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

जून महिने में भी हुई थी एक कार्रवाई त्यौहारों का सीजन होने से ग्राहकों के साथ धोखाधडी न हो,इसके लिए अन्न व औषध प्रशासन विभाग ने यह कार्रवाई की है. इसी तरह जून महिने में माताटोली स्थित जय बाबा ट्रेडर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. यह जानकारी शीतल देशपांडे ने दी.

Read More पुणे: ड्रग्स, हुक्का और शराब जब्त; पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति सहित सात लोग गिरफ्तार

कुकिंग आइल से बायोडिजल का निर्माण बार बार तलने के लिए पुन: उपयोग किए खाद्य तेल के मानवी शरीर पर होने वाले गंभीर परिणाम ध्यान में रखकर अन्न सुरक्षा व मानक प्राधिकरण ने ऐसे खाद्य तेल के हानिकारण पदार्थ के प्रमाण नियंत्रण रखना व उससे बायोडिजल निर्माण कर पर्यावरण का संरक्षण करने के उद्देश्य से रिपरपज यूज कुकिंग आइल यह उपक्रम शुरू किया है.

इस संबंध में शीतल देशपांडे ने बताया कि भागदौड भरी जिंदगी से हर दिन के आहार में फास्ट व स्नैक्स फुड का प्रमाण बढ गया है. सर्वसाधारण रुप से फास्ट फुट व स्नॅक्स बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तलने के लिए खाद्य तेल का उपयोग होता है.

खाद्य पदार्थ तलने की प्रक्रिया उच्च तापमान पर होती है. इस तापमान पर खाद्य तेल का तलने के लिए बार बार उपयोग करने से उसमें अलग अलग अभिक्रिया होती है. जिससे तेल के भौतिक व रासायनिक गुणधर्म में भी परिवर्तन होता है. जिससे उसके पोषण मूल्य कम होकर गुणवता पर विपरीत परिणाम होता है.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News