
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का गुलाम नबी आजाद पर हमला...जी-23 के पीछे मोदी-शाह का षड्यंत्र
Maharashtra Congress State President Nana Patole's attack on Ghulam Nabi Azad...Modi-Shah's conspiracy behind G-23
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने गांधी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर जहां कांग्रेस के नेता रहे गुलाम नबी आजाद पर हमला बोला है। वहीं इसके पीछे षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने गांधी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर जहां कांग्रेस के नेता रहे गुलाम नबी आजाद पर हमला बोला है। वहीं इसके पीछे षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिन नेताओं को विविध पद, प्रतिष्ठा, मान, सम्मान दिया, लेकिन एकाध पद नहीं मिलने की वजह से स्वार्थ लोभी लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं।
गांधी परिवार ने इन नेताओं को सभी महत्वपूर्ण पद दिए, लेकिन गांधी परिवार के खिलाफ गलत बयानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद को भी पार्टी और गांधी परिवार ने सभी महत्वपूर्ण पद दिया, इसके बावजूद आजाद और कथित जी-23 के नेता मोदी और शाह के इशारे पर षड्यंत्र कर रहे हैं।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रशिक्षण एवं प्रबोधन समिति की तरफ से नवी मुंबई में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें भाग लेने के बाद पटोले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पटोले ने कहा कि हमने सांसद पद से इस्तीफा दिया।
दूसरे ही दिन हमारे बंगले की बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया गया, लेकिन गुलाम नबी आजाद किसी भी पद पर नही हैं, इसके बावजूद दिल्ली में उन्हें सरकारी बंगला और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। वे मोदी-शाह के इशारे पर कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List