11.jpg)
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह मुंबई पुलिस के सामने नहीं हुए पेश, फिर भेजा जाएगा समन...
Film actor Ranveer Singh did not appear before Mumbai Police, then summons will be sent
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने कुछ दिन पहले एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में रणवीर सिंह न्यूड नज़र आ रहे थे जो कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नही आया और रणवीर के खिलाफ कुछ जगहों पर एफआईआर दर्ज हो गई.
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने कुछ दिन पहले एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में रणवीर सिंह न्यूड नज़र आ रहे थे जो कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नही आया और रणवीर के खिलाफ कुछ जगहों पर एफआईआर दर्ज हो गई.
बीते दिनों मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह को एक समन भेजा था और पुलिस स्टेशन में हाज़िर होने के लिए कहा था. हालांकि रणवीर सिंह कल यानी 20 अगस्त तो पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे. अब इस मामले में नया अपडेट आया है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक रणवीर ने पेश होने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा है. मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि ''आपत्तीजनक फोटोशूट मामले में चेंबूर पुलिस स्टेशन ने रणवीर सिंह को समन भेजा था और कल यानी सोमवार को उन्हें पेश होने के लिए कहा था.
हालांकि रणवीर सिंह ने पेश होने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा है. अब इस मामले में तारीख तय कर के ताज़ा समन भेजा जाएगा.'' वैसे तो रणवीर सिंह हमेशा ही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं. लेकिन बीते दिनों रणवीर उस वक्त सबके बीच चर्चा का विषय बन गए थे जब उनका एक फोटो सामने आया था.
उस फोटोसूट में रणवीर न्यूड थे और अलग-अलग पोज़ में उन्होंने फोटो क्लिक करवाए थे. काफी लोगों ने रणवीर के इस फोटोशूट पर पर आपत्ति जताई थी, हालांकि कई ऐसे भी थे जिन्होंने फोटोशूट की जमकर तारीफ की थी.
रणवीर की तारीफ करने वालों में सबसे आगे थे बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने एक्टर का खुलकर समर्थन किया था. हालांकि रणवीर का इस पर अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
लेकिन रणवीर की पत्नी दीपिका को अपने पति का फोटोशूट काफी पसंद आया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर हाल ही में 'जयेशभाई ज़ोरदार' में नज़र आए थे. अब एक्टर जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजॉर आएंगे.
Post Comment
Latest News

Comment List