1.jpg)
ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने ११४ शराबी वाहनचालकों को पकड़ा, भारी पड़ गई गटारी...
Thane Traffic Police caught 114 drunken drivers, Gatari got heavy...
ठाणे : प्रतिवर्ष गटारी मनाई जाती है। इस वर्ष गटारी गुरुवार के दिन आने की वजह से एक दिन पहले ही लोगों ने गटारी मना ली। ये गटारी कुछ लोगों को भारी पड़ गई, क्योंकि इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कुल ११४ शराबी वाहनचालकों को पकड़ा।
इसके अलावा राज्य आबकारी विभाग ने भी जिले में हाथभट्ठी शराब बनाने वालों के खिलाफ कुल १२ मामले दर्ज किए हैं और छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गटारी के दिन ठाणे जिले के झरनों, नदियों, खेतों में श्रावण के महीने से पहले मुंबई और ठाणे शहर के साथ उपनगरों के पर्यटकों द्वारा पार्टी का आयोजन किया जाता है। ठाणे पुलिस ने भी ऐसी जगहों पर शराब पीने के बाद होने वाले लड़ाई झगड़ों और दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सफलतापूर्वक तैयारी की थी।
ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार शाम सात बजे से इन शहरों की मुख्य सड़कों और पर्यटन स्थलों के पास की सड़कों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया था। बुधवार शाम सात बजे से देर रात तक शराब के नशे में धुत्त कुल ११४ वाहन चालकों व उनके सहयात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें ८५ चालक और उनके साथ २९ सहयात्री को पकड़ा गया।
इसके अलावा आबकारी विभाग की कार्रवाई में कुल १० लाख ८४ हजार ८९० रुपए कीमत की हाथभट्ठी शराब के साथ ही केमिकल भी जप्त किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने १२ मामले दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List