कार्तिक आर्यन हुए कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. शुरुआत में फिल्म के सभी शोज हाउसफुल रहे. हालांकि, इसी बीच अब कार्तिक ने अपने फैंस को परेशान करने वाली एक खबर दी है. एक्टर ने बताया कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
कार्तिक ने इस तरह दी जानकारी कार्तिक ने इस न्यूज के साथ उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता की ओर इशारा करते हुए लिखा, ‘सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था. कोविड से रहा नहीं गया.’ इसके साथ उन्होंने लाफ्टर इमोजी भी बनाया है.
कार्तिक ने यहां अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से ही एक पोस्टर शेयर किया है. अब कार्तिक का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं.
दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए कार्तिक बता दें कि यह दूसरी बार है जब कार्तिक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इससे पहले वह मार्च 2021 में भी इस महामारी की चपेट में आए थे. उस वक्त उन्होंने प्लस का साइन पोस्ट करते हुए संक्रमित होने की जानकारी दी थी. हालांकि, तब जल्द ही वह कोरोना को मात देकर ठीक हो गए थे.

