Two women duped of Rs 11 lakh
Mumbai 

मुंबई  के माहिम में गजब की ठगी — पैगंबर मोहम्मद के बाल का दिखा कर दो महिलाओं से 11 लाख की ठगी

मुंबई  के माहिम में गजब की ठगी — पैगंबर मोहम्मद के बाल का दिखा कर दो महिलाओं से 11 लाख की ठगी माहिम में सामने आया मामला सिर्फ एक साधारण धोखाधड़ी नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था के नाम पर की गई एक सोची-समझी चाल है। मोहसिन अली अब्दुल सत्तार कादरी ने “पैगंबर मोहम्मद के बाल” होने का दावा कर दो महिलाओं से लाखों रुपये के गहने ठग लिए। यह घटना हमारे समाज की उस संवेदनशील नस को उजागर करती है, जिसका अपराधी अक्सर फायदा उठाते हैं — आस्था और भरोसा।
Read More...

Advertisement