survives
Mumbai 

नालासोपारा : बच्‍चा चौथी मंजिल से गिर गया जान बच गई; हॉस्पिटल ले जा रहे थे जाम ने छीन ली जान

नालासोपारा : बच्‍चा चौथी मंजिल से गिर गया जान बच गई; हॉस्पिटल ले जा रहे थे जाम ने छीन ली जान महाराष्‍ट्र से दिल को चीर देने वाली एक घटना सामने आई है. खेलते समय 2 साल का बच्‍चा चौथी मंजिल से गिर गया. कुदरत का करिश्‍मा कहिए कि उसकी जान बच गई. घरवाले घायल बच्‍चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे, पर 5 घंटे की लंबी जाम ने उसकी जान छीन ली. देश के बड़े शहरों में अनेक तरह की समस्‍याएं सामने आती हैं. इनमें ट्रैफिक जाम का प्रोब्‍लम काफी अहम है. दिल्‍ली-NCR से लेकर बेंगलुरु और मुंबई तक में इस समस्‍या से आमलोगों को हर दिन जूझना पड़ता है. बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर अक्‍सर ही चर्चाएं होती रहती हैं. अब मुंबई में इस समस्‍या का भयानक परिणाम सामने आया है.
Read More...

Advertisement