worth Rs 25 lakh
Mumbai 

ठाणे में 25 लाख की हरियाणा ब्रांड की शराब जब्त ! 

ठाणे में 25 लाख की हरियाणा ब्रांड की शराब जब्त !  यह शराब महाराष्ट्र में बेचने के लिए अवैध रूप से लाई जा रही थी। विभाग की टीम ने कल्याण बायपास पर जाल बिछाकर एक टेम्पो को रोका, जिसमें खास तौर पर बने गुप्त कप्पे में शराब की 53 बॉक्स छुपाई गई थी। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 25 लाख 63 हजार 980 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय बजाज (36) और रवि विश्वकर्मा (36) के रूप में हुई है।
Read More...

Advertisement