Brigadier
Maharashtra 

नासिक/ 88 वर्षीय रिटायर्ड महिला ब्रिगेडियर के खाते से 1.25 करोड़ चोरी... पडोसी ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर उड़ाई रकम

नासिक/ 88 वर्षीय रिटायर्ड महिला ब्रिगेडियर के खाते से 1.25 करोड़ चोरी... पडोसी ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर उड़ाई रकम सेवानिवृत्त महिला ब्रिगेडियर विस्मस मैरी जेरेमीह (88) निवासी मिहिर सहकारी समिति नासिक रोड द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, उनके नासिक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में खाते हैं। विस्मस का भतीजा एंस्ले घर आया, उस समय उसने विस्मस से दस्तावेजों और चेकों का सत्यापन किया। तभी उन्होंने देखा कि चेक बुक से 38 चेक गायब हैं। जब एंस्ले ने विस्मस से इस संबंध में पूछा तो उसने कहा कि उसकी बचत, म्यूचुअल फंड, एफडीएस इन बैंकों में हैं।
Read More...

Advertisement