शिवसेना एनसीपी सांसद को दी नसीहत, महाराष्‍ट्र गठबंधन में जहर न घोलें

शिवसेना एनसीपी सांसद को दी नसीहत, महाराष्‍ट्र गठबंधन में जहर न घोलें

Rokthok Lekhani

Read More मुंबई: मंत्री पद से इस्तीफा देने के पांच महीने के बाद भी धनंजय मुंडे ने शासकीय बंगला खाली नहीं किया; 42 लाख रुपये का जुर्माना

मुंबई : महाराष्‍ट्र में शिवसेना और एनसीपी के नेता भले ही सरकार में ऑल गुड की बात करते हों लेकिन हर दिन जिस तरह से दोनों पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी होती है, उसे देखने और सुनने के बाद सरकार में सबस कुछ ठीक नहीं लगता है.

Read More नवी मुंबई : पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की आवश्यकता

हाल ही में एनसीपी सांसद अमोल कोल्‍हे के बयान से नाराज शिवसेना ने उन्‍हें नसीहत देते हुए कहा कि वो महा विकास अघाड़ी में जहर घोलने की कोशिश न करें. शिवसेना ने यहां तक कह दिया कि सत्ता का जो अंगूर मिला है, उसमें खटास न लाएं. बता दें कि कोल्हे ने कहा था कि शरद पवार के आशीर्वाद की वजह से ही उद्धव ठाकरे महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री हैं.

Read More कल्याण : केडीएमसी के कर वसूली केंद्रों पर छुट्टी के दिन भी उमड़े लोग; तीन प्रभागों में 15.38 लाख रुपए की कर वसूली 31 अगस्त तक 5% की छूट भी उपलब्ध

एनसीपी सांसद कोल्‍हे के बयान का जवाब देते हुए शिवसेना के प्रवक्‍ता किशोर कान्‍हेंरे ने कहा अमोल कोल्‍हे को ये नहीं भूलना चाहिए कि राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी प्रमुख शरद पवार खुद उद्धव साहब से राज्य चलाने के लिए परामर्श कर रहे हैं. उन्‍होंने तो यहां तक कह दिया कि अमोल कोल्‍हे को अब मेमोरी टेस्‍ट कराने की जरूरत है.

Read More मालेगांव विस्फोट; पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी सात आरोपी बरी

बता दें कि कोल्‍हे ने शनिवार को कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री केवल इसलिए है कि उनके पास शरद पवार का आशीर्वाद है. अमोल कोल्हे एनसीपी से पहले शिवसेना में रहे हैं और कोल्‍हे को उद्धव ठाकरे ही राजनीति में लेकर आए थे.


Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News