इंदौर से दिल्ली, मुंबई, यूपी बिहार जाने वाले ट्रेनें पूरी तरह पैक

Trains from Indore to Delhi, Mumbai, UP and Bihar are completely packed.

इंदौर से दिल्ली, मुंबई, यूपी बिहार जाने वाले ट्रेनें पूरी तरह पैक

दीपावाली पर्व मनाने के बाद फिर काम पर लौटने वालों की भीड़ इंदौर रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही है। इंदौर से दिल्ली, मुंबई, यूपी बिहार जाने वाले ट्रेनें पूरी तरह पैक होकर जा रही है। किसी भी श्रेणी में टिकट कन्फर्म नहीं मिल रहे है। यह स्थिति पूरे अक्टूबर माह तक रहेगी। इंदौर से छट पूजन के लिए यूपी-बिहार के लिए कई परिवार जा रहे है। बुधवार दोपहर एक बजे इंदौर से पटना के लिए रवाना हुई ट्रेन के आरक्षित कोच में भी लोग खड़े-खड़े सफर करने के लिए तैयार थे। जिन यात्रियों की टिकट पहले से कन्फर्म थे, वे अपने आप को खुश किस्मत समझ रहे थे और जो बगैर कन्फर्म टिकट के यात्रा कर रहे थे, वे किसी तरह जुगाड़ से सीट पाने की कवायद में जुटे थे।
अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इंदौर से मुंबई के लिए खाली चलने वाली तेजस ट्रेन भी अब पूरी तरह पैक चल रही है।

इंदौर : दीपावाली पर्व मनाने के बाद फिर काम पर लौटने वालों की भीड़ इंदौर रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही है। इंदौर से दिल्ली, मुंबई, यूपी बिहार जाने वाले ट्रेनें पूरी तरह पैक होकर जा रही है। किसी भी श्रेणी में टिकट कन्फर्म नहीं मिल रहे है। यह स्थिति पूरे अक्टूबर माह तक रहेगी। इंदौर से छट पूजन के लिए यूपी-बिहार के लिए कई परिवार जा रहे है। बुधवार दोपहर एक बजे इंदौर से पटना के लिए रवाना हुई ट्रेन के आरक्षित कोच में भी लोग खड़े-खड़े सफर करने के लिए तैयार थे। जिन यात्रियों की टिकट पहले से कन्फर्म थे, वे अपने आप को खुश किस्मत समझ रहे थे और जो बगैर कन्फर्म टिकट के यात्रा कर रहे थे, वे किसी तरह जुगाड़ से सीट पाने की कवायद में जुटे थे।
अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इंदौर से मुंबई के लिए खाली चलने वाली तेजस ट्रेन भी अब पूरी तरह पैक चल रही है। 30 अक्टूबर तक इस ट्रेन में भी वेटिंग है। अंवतिका एक्सप्रेस के हर कोच में बुधवार को यात्रियों की भीड़ नजर आई। जो स्पेशल ट्रेनें रेलवे संचालित कर रहा है। वे भी पूरी तरह पैक जा रही है,हालांकि दिल्ली, मुबंई से आने वाली ट्रेनों में अब आसानी से टिकट मिल रहे है। दीपावाली के समय गुजरात से इंदौर, उज्जैन के लिए काफी पर्यटक आते है। इस कारण गुजरात रुट पर चलने वाली ट्रेनों में भी टिकट आसानी से नहीं मिल रहे है।

 

Read More मुंबई : थर्टी फर्स्ट के लिए ड्रग्स मंगवाने हेतु डार्कवेब का इस्तेमाल...

बसों का किराया भी दोगुना
इंदौर से दिल्ली, मुंबई की तरफ जाने वाली बसें भी पैक होकर जा रही हैं। उनका किराया भी बस आपरेटरों ने दोगुना कर दिया है। डेढ़ हजार रुपये की टिकट दो से ढाई हजार रुपये में मिल रही है। इसके अलावा इंदौर से बड़े शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट की टिकट की कीमत भी आम दिनों से ज्यादा है। महंगे किराए और असुविधा से बचने के लिए कई परिवार खुद की कारों से पांच सौ से सात सौ किलोमीटर का सफर अपने निजी वाहनों से करना बेहतर मान रहे है।

Read More मुंबई: आईएएस संजीव जायसवाल ने 17 स्लम पुनर्विकास परियोजनाओं के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश