दिल्ली: चांदनी चौक से सटे बाजार, जहां दिवाली से पहले खरीदारी करने पहुंचते लोग
Delhi: Markets near Chandni Chowk, where people flock to shop before Diwali
पुरानी दिल्ली चांदनी चौक से सटे हुए कई बाजार हैं जहां पर दिल्ली एनसीआर के लोग दिवाली से पहले खरीदारी करने पहुंचते हैं. इन बाजारों के अलग-अलग प्रतिनिधियों ने इस वक्त बाजार को कई अलग तरीकों से सजाया है. खास तौर पर अगर हम बात करें किनारी बाजार की, तो यहां दुकानों के बाहर फैंसी-फैंसी चीजें लगाई गई है. वहीं पूरे बाजार पर लाइट की एक झालर लगाई गई है, जिसे बाजार काफी खूबसूरत दिख रहा है. वहीं यदि अगर चांदनी चौक से सटी हुई नई सड़क की बात करें तो यह बाजार में आपको छोटे-छोटे छातों से सजी नजर आएगी.
दिल्ली: पुरानी दिल्ली चांदनी चौक से सटे हुए कई बाजार हैं जहां पर दिल्ली एनसीआर के लोग दिवाली से पहले खरीदारी करने पहुंचते हैं. इन बाजारों के अलग-अलग प्रतिनिधियों ने इस वक्त बाजार को कई अलग तरीकों से सजाया है. खास तौर पर अगर हम बात करें किनारी बाजार की, तो यहां दुकानों के बाहर फैंसी-फैंसी चीजें लगाई गई है. वहीं पूरे बाजार पर लाइट की एक झालर लगाई गई है, जिसे बाजार काफी खूबसूरत दिख रहा है. वहीं यदि अगर चांदनी चौक से सटी हुई नई सड़क की बात करें तो यह बाजार में आपको छोटे-छोटे छातों से सजी नजर आएगी.
ऐसे में अगर चांदनी चौक के मुख्य चौराहे और चांदनी चौक के बीचों बीच वाले बाजार की बात की जाए, तो इस बाजार को दो-तीन भागों में बांट लिया गया है. एक भाग में चमकीले कागज लगाए गए हैं जो कि शाम और रात के समय में लाइटों की वजह से काफी चमकते हैं. वहीं बाजार के एक और भाग में सिर्फ लाइटों की झालर लगाई गई है जो रात के समय जलाई जाती है और दृश्य देखते ही बनता है. ऐसे में फतेहपुरी मस्जिद की तरफ आते वक्त इस बाजार में जहां चमकीले प्लास्टिक के कई डेकोरेशन वाली चीज़ें लगी गई हैं. वहीं लाइटों के साथ-साथ इस बाजार में हर दुकान के बाहर दीपावली के कई बड़े पोस्टर भी लगाकर बाजार को सजाया गया है.
लोगों ने कहा यह सब
इस बाजार में जब हमने लोगों से बात की तो खास तौर पर महिलाओं का कहना था कि वह इस बाजार में धनतेरस और दीपावली की शॉपिंग के लिए पहुंच रही हैं. सोनम और रिति नाम की दो लड़कियों का कहना था कि वे चांदनी चौक से सटे हुए बाजारों में इसलिए आ रही हैं, क्योंकि यहां पर जितनी वैरायटी मिलती है वह शायद ही कहीं और पर मिल पाए और यहां पर रेट भी काफी सही होते हैं.
ऐसे में जब हमने दुकानदारों से पूछा कि किस तरह का माहौल है और कैसी कमाई कर पा रहे हैं? तो विकास और ऋषि नाम के दुकानदारों का साफ कहना था कि इस वक्त बाजार में काफी अच्छा माहौल है और लोग खरीदारी भी कर रहे हैं और उनकी अच्छी कमाई भी हो रही है. वहीं कुछ दुकानदारों का यह भी कहना था कि लोग बाजारों में सिर्फ चीज़ देखने के लिए आ रहे हैं और कमाई अभी इतनी अच्छी खासी नहीं हो रही है लेकिन उन्हें यकीन है कि आने वाले कुछ दिनों में लोग खरीदारी अच्छी खासी करना शुरू कर देंगे.

