मुंबई : ४०० टीसी पर है ७० लाख यात्रियों का जिम्मा!

Mumbai: 400 TCs are responsible for 70 lakh passengers!

मुंबई : ४०० टीसी पर है ७० लाख यात्रियों का जिम्मा!

पश्चिम रेलवे व मध्य रेलवे मेगा टिकट चेकिंग अभियान समय-समय पर चला रही है, जिसमें बेटिकट यात्री पकड़े जा रहे हैं। बेटिकट यात्रियों की संख्या और भी बढ़ सकती है, लेकिन रेलवे शहर में टीसी की कमी से जूझ रहा है। मध्य रेलवे व पश्चिम रेलवे दोनों को मिलाकर लगभग ४०० टीसी हैं, जो लगातार ड्यूटी करते हैं। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अमूमन ६०० से ७०० टीसी की आवयश्कता है। रेलवे बोर्ड रिक्त पदों पर भर्तियां निकालता है।

मुंबई : पश्चिम रेलवे व मध्य रेलवे मेगा टिकट चेकिंग अभियान समय-समय पर चला रही है, जिसमें बेटिकट यात्री पकड़े जा रहे हैं। बेटिकट यात्रियों की संख्या और भी बढ़ सकती है, लेकिन रेलवे शहर में टीसी की कमी से जूझ रहा है। मध्य रेलवे व पश्चिम रेलवे दोनों को मिलाकर लगभग ४०० टीसी हैं, जो लगातार ड्यूटी करते हैं। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अमूमन ६०० से ७०० टीसी की आवयश्कता है। रेलवे बोर्ड रिक्त पदों पर भर्तियां निकालता है। मौजूदा समय में मध्य रेलवे में १७०-१८० टीसी हैं लेकिन इसमें से भी ३५ से ४० टीसी छुट्टी या अन्य कारणों से ड्यूटी पर नहीं रहते हैं यानी मात्र १३० टीसी ही ऑन ड्यूटी रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शायद यही वजह है कि रात को लोकल ट्रेनों में या स्टेशनों पर टीसी नहीं रहते है। यही हाल पश्चिम रेलवे का है, जहां लगभग २०० टीसी हैं, लेकिन छुट्टी या रेस्ट की वजह से ड्यूटी पर १२०-१४० टीसी ही रहते हैं।

 

Read More मुंबई : अब ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए हर साल 10 दिनों के प्रशिक्षण के अलावा हर छह महीने में स्वास्थ्य जांच और मानसिक परीक्षण करवाना अनिवार्य

यात्रियों का आरोप
वहीं अधिकारियों का कहना है कि टीसी की जरूरत है, लेकिन यह पूरी तरह रेलवे बोर्ड पर निर्भर करता है। वहीं यात्रियों ने रेलवे पर आरोप लगाया है कि शाम के पीक आवर्स में एसी लोकल व फर्स्ट क्लास डिब्बों में सेकेंड क्लास टिकट या पास या बेटिकट यात्री चढ़ जाते हैं, जिससे भीड़ हो जाती है। इस वजह से जो एसी का पास लिया होता है, वह चढ़ नहीं पाता है। उन्होंने मांग की है कि टीसी की तादाद बढ़ाई जाए, ताकि बेटिकट या सेकेंड क्लास के यात्रियों को पकड़ा जाए, जिससे एसी व फर्स्ट क्लास डिब्बों में भीड़ को कम किया जा सके।

Read More मुंबई : ट्रैफिक जुर्माने की राशि 700 करोड़ से अधिक; वाहनों को जब्त करने और उनके मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू करने का फैसला 

त्योहारों पर होती है अधिक भीड़
यात्रियों ने कहा कि कोई भी त्योहार होने पर कई लोग सेकेंड क्लास की टिकट लेकर फर्स्ट क्लास में चढ़ जाते हैं, ऐसे में वैध यात्रियों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। उन्होंने रेलवे से गुहार लगाई है कि टीसी की संख्या बढ़ाई जाए। 

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !

सुबह और शाम के वक्त लोकल ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रहती है। ऐसे में टीसी का चढ़कर टिकट चेक करना मुमकिन नहीं होता है इसलिए टीसी स्टेशनों पर खड़े रहते हैं और बेटिकट यात्रियों पर जुर्माना लगाते हैं।’
-मध्य रेलवे अधिकारी

Read More मुंबई : तीन प्रमुख भूखंडों की नीलामी के बीएमसी के प्रस्ताव को बोलीदाताओं से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल  मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल 
मुंबई : स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद अस्पताल मरीज़ों को दूसरी जगह भेज रहे हैं
विरार : बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में 
मुंबई : पूर्व शिवसेना पार्षद तेजस्वी घोसालकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल
ठाणे : एक्साइज विभाग  ने 1.82 करोड़ की अवैध रूप से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप ज़ब्त की
मुंबई : आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार पर बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले वोटरों को खुश करने के लिए गुमराह करने वाली घोषणाएं करने का आरोप लगाया