मुंबई : लोकल में महिलाओं के बीच जरा सी बात पर जमकर मारपीट; महिला खून से लथपथ
Mumbai: Fierce fighting between women in local train over a petty issue; woman covered in blood
मुंबई लोकल में महिलाओं के बीच जरा सी बात पर जमकर मारपीट हुई. यह झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से खूब गुत्थम गुत्था हुई. बताया जा रहा है कि बीगी में एंट्री को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया था. दरवाजे पर ही महिलाओं के बीच पहले खूब कहासुनी हुई. देखते ही देखते इसने हिंसक रूप ले लिया.
मुंबई : मुंबई लोकल में महिलाओं के बीच जरा सी बात पर जमकर मारपीट हुई. यह झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से खूब गुत्थम गुत्था हुई. बताया जा रहा है कि बीगी में एंट्री को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया था. दरवाजे पर ही महिलाओं के बीच पहले खूब कहासुनी हुई. देखते ही देखते इसने हिंसक रूप ले लिया.
सोशल मीडिया पर इस झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. जीआरपी ने अब इस घटना की जांच शुरू कर दी है. एक महिला को इस दौरान इतना बुरी तरह मारा गया कि वो खून से लथपथ हो गई.
Comment List