माटुंगा इलाके में कोयता गैंग जैसी घटना; हमलावरों ने एक परिवार पर धारदार हथियारों से हमला किया
Koita gang-like incident in Matunga area; assailants attacked a family with sharp weapons

माटुंगा में दबंगों ने पुरानी रंजिश की वजह से एक परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका फिलहाल लोकमान्य तिलक अस्पताल में इलाज चल रहा है। देश और दुनिया के सुरक्षित शहरों में शुमार मुंबई की सड़क पर दौड़ते तलवार, चॉपर, रॉड, कुल्हाड़ी, कोयता से लैस दबंगों का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोग सकते में आ गए। घटना की वजह से मुंबई में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है। वहीं पूरे इलाके में डर का माहौल है।
मुंबई : माटुंगा में दबंगों ने पुरानी रंजिश की वजह से एक परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका फिलहाल लोकमान्य तिलक अस्पताल में इलाज चल रहा है। देश और दुनिया के सुरक्षित शहरों में शुमार मुंबई की सड़क पर दौड़ते तलवार, चॉपर, रॉड, कुल्हाड़ी, कोयता से लैस दबंगों का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोग सकते में आ गए। घटना की वजह से मुंबई में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है। वहीं पूरे इलाके में डर का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में गुंडे साफ तौर पर तलवारों, कोयते के साथ घूमते, घरों पर पत्थरबाजी करते और मारपीट करते नजर आए। हमले के बाद घायलों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गये थे। लेकिन पुलिस ने 8 में से 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार आरोपी की लताश जारी है। इस मामले की जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने निकलकर आएगा उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।