मुंबई : शिवसेना यूबीटी प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बुलाई पार्टी नेताओं की अचानक बैठक 

Mumbai: Shiv Sena UBT chief and former CM Uddhav Thackeray called a sudden meeting of party leaders

मुंबई : शिवसेना यूबीटी प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बुलाई पार्टी नेताओं की अचानक बैठक 

महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रमों के बीच मंगलवार को शिवसेना यूबीटी प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की अचानक बैठक बुलाई है. उन्होंने बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों को शामिल होने का निर्देश दिया है. बैठक की अध्यक्षता खुद उद्धव ठाकरे करेंगे.  

मुंबई : महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रमों के बीच मंगलवार को शिवसेना यूबीटी प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की अचानक बैठक बुलाई है. उन्होंने बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों को शामिल होने का निर्देश दिया है. बैठक की अध्यक्षता खुद उद्धव ठाकरे करेंगे.  शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की बैठक मंगलवार दोपहर 1 बजे दादर स्थित शिवसेना भवन में बुलाई है. बताया जा रहा है कि मौजूदा हालात के साथ-साथ अगले महीने आने वाली शिवसेना की सालगिरह के मौके पर ध्यान में रखते हुए बुलाई है.

 

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !

अचानक बैठक बुलाने का फैसला चौंकाने वाला 
दरअसल, महाराष्ट्र में आगामी कुछ महीनों के अंदर बीएमसी का चुनाव होना है. शिवसेना के यूबीटी नेता पार्टी छोड़ शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने का भी सिलसिला थमा नहीं है. वहीं, पिछले कुछ समय से इस बात की भी चर्चा है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे एक मंच पर आ सकते हैं. 

Read More बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष ललित मोदी की याचिका खारिज 

इसके अलावा, बीएमसी पर दशकों ने शिवसेना सत्ता में रही है. इस बार महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी के नेता उद्धव ठाकरे को बीएमसी को सत्ता बेदखल करने में जुटे हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे द्वारा अचानक पार्टी नेताओं की बैठक बुलाने का फैसला चौंकाने वाला है. यही वजह है कि शिवसेना के फ्यूचर प्लान को चर्चा का बाजार गरम है. 

Read More कल्याण : एम्बर लाइट लगी होने के कारण अखिलेश शुक्ला की निजी कार जब्त 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News