मनपा फेरीवालों के खिलाफ हुई सख्त... 544 अवैध ठेले, 968 सिलेंडर किए जब्त !
Municipal Corporation takes strict action against hawkers... 544 illegal carts and 968 cylinders seized!
मनपा ने अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मनपा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पिछले सात दिनों में विभिन्न विभागों में फेरीवालों पर कठोर कार्रवाई की है। मनपा ने इस दौरान फेरीवालों के लगभग 2,763 किलो सामान जब्त किए हैं। मनपा ने फेरीवालों की 544 चार पहिया हाथ गाड़ियां, 968 घरेलू गैस सिलेंडर और 1,251 अन्य वस्तुएं जब्त हैं। मुंबई हाईकोर्ट के निर्देश पर मुंबई की सीमा के भीतर 20 अति व्यस्त स्थानों जिसमे रेलवे स्टेशन स्कूल अस्पताल आदि इलाके शामिल किए गए हैं, उन्हें फेरीवालों से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है।
मुंबई : मनपा ने अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मनपा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पिछले सात दिनों में विभिन्न विभागों में फेरीवालों पर कठोर कार्रवाई की है। मनपा ने इस दौरान फेरीवालों के लगभग 2,763 किलो सामान जब्त किए हैं। मनपा ने फेरीवालों की 544 चार पहिया हाथ गाड़ियां, 968 घरेलू गैस सिलेंडर और 1,251 अन्य वस्तुएं जब्त हैं। मुंबई हाईकोर्ट के निर्देश पर मुंबई की सीमा के भीतर 20 अति व्यस्त स्थानों जिसमे रेलवे स्टेशन स्कूल अस्पताल आदि इलाके शामिल किए गए हैं, उन्हें फेरीवालों से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है।
मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि फेरीवाले मुंबईकरों के फुटपाथों और सड़कों के उपयोग में बाधा डालते हैं और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थ खुले में बेचते हैं। ऐसे फेरीवालों के खिलाफ मनपा लगातार कार्रवाई कर रही है। मनपा उपायुक्त चंदा जाधव ने बताया कि 17 से 24 जनवरी तक सात दिनों के दौरान चलाए गए अभियान में विभिन्न इलाकों क में चार पहिया गाड़ियां, सिलेंडर और चूल्हे, पैन, मशीन आदि जब्त किए गए हैं। मनपा का यह अतिक्रमण विरोधी अभियान प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे के बीच चलाया गया। मनपा की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की जानकारी उन्होंने दी।

