अमरावती / राजापेठ थाना क्षेत्र में रेसिडेंसी में चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा... 1.16 लाख का माल जब्त !
Amravati/Raid on hookah parlour running in a residence in Rajapeth police station area... Goods worth Rs 1.16 lakh seized!

राजापेठ पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि राजहिल नगर स्थित लक्ष्मीस्वरूप रेसिडेंसी की इमारत में अवैध तरीके से हुक्का पार्लर शुरु है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। यहां पर 15 बाय 40 के हॉल में हुक्का पार्लर की विविध सामग्री देखी गई। पुलिस ने कांच के कुल 13 पॉट जब्त किए।
अमरावती : राजापेठ थाना क्षेत्र में आने वाले राजहिल नगर में लक्ष्मीस्वरूप रेसिडेंसी में चल रहे हुक्का पार्लर पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1.16 लाख का माल जब्त किया। पुलिस ने आरोपी तुषार नानवानी (21, मनकर्णा नगर) व शाहरुख पठान (25, पठान चौक) को हिरासत में लिया है।
राजापेठ पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि राजहिल नगर स्थित लक्ष्मीस्वरूप रेसिडेंसी की इमारत में अवैध तरीके से हुक्का पार्लर शुरु है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। यहां पर 15 बाय 40 के हॉल में हुक्का पार्लर की विविध सामग्री देखी गई। पुलिस ने कांच के कुल 13 पॉट जब्त किए।
इसके साथ ही अलग-अलग रंग के पाइप 13 नग, अफजल कंपनी का हुक्का फ्लेवर के 21 पैकेट, मेहफल कंपनी के हुक्का फ्लेवर 5 पैकेट, अलअयान कंपनी के हुक्का फ्लेवर 4 पैकेट, सोफा से कुल 7 नग, टेबल, एक डीप फ्रीजर, एलईडी टीवी सहित कुल 1 लाख 16 हजार 20 रुपए का माल जब्त किया है।
पुलिस ने यहां से आरोपी तुषार नानवानी व शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया। मामले अन्य फरार आरोपियों की तलाश राजापेठ पुलिस कर रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए अपराध शाखा की दो टीम तैयार कर तलाश की जा रही है।
उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भवर के मार्गदर्शन में राजापेठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे, दुय्यम पुलिस निरीक्षक वी. एस. आलेवार, पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश माणुसमारे, सागर सरदार, मनीष करपे, पंकज खटे, पवन तिवारी, गणराज राऊत, विजय राऊत, रवि लिखितकर, दिनेश भिसे, सागर बजगवरे, पंकज गाठे, सूरज मेश्राम, अमोल खंडेझोड, डीबी स्टाफ व चालक पांडुरंग बुधवंत ने की।