माहिम मेला रविवार 07 जनवरी तक बढ़ाया जाएगा, मेला 12 दिनों का होगा ?

Mahim fair will be extended till Sunday 07 January, the fair will be for 12 days?

माहिम मेला रविवार 07 जनवरी तक बढ़ाया जाएगा, मेला 12 दिनों का होगा ?

माहिम : हज़रत मखदूम शाह बाबा का मेला 27 दिसंबर को मुंबई पुलिस कि सलामी फिर संदल के साथ चददर पेश करने से शुरु हुआ और खत्म 05 जनवरी को होना था मेला 10 दिनों का होता है अब पुलिस 12 दिनों का करने का निर्णय लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब मेले का आखिरी दिन 07 जनवरी होगा ।

हज़रत मखदूम शाह बाबा का मेला 2 हिस्सो में है एक हिस्सा दरगाह शरीफ और खाओ गल्ली है माहिम दरगाह ट्रस्ट देखती है और दूसरा हिस्सा रहती बंदर का है जहा झूले और खाने पीने की दुकान लगती है जो झूले वाले चलाते है कलेक्टर, पोर्ट ट्रस्ट, मुंबई पुलिस सब मिलाके 25 के आसपास परमिशन लेखे इस साल माहिम पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस इंस्पेक्टर शिरसत ने मेले वालो को शौगत दी है झूले का बंद करने का समय रात 12 बजे किया था अब 10 दिन के बदले 12 दिन करने का फैसला किया है । 

Read More साउथ मुंबई से उपनगर तक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की राह सितंबर से हो सकती है आसान 

दरगाह शरीफ शनीचर यानी 6 जनवरी से अपने रोज़ाना वक़्त 10 बजे से मालूम होगी जो मेले के समय रात 1.30 am बजे बंद होती थी ।

Read More मुंबई : ‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाने का झांसा देकर भोपाल के डॉ.  से 10 लाख रुपए की ठगी

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News