बांद्रा/ घर में यूट्यूबर ने लगाया था सीसीटीवी... किसी ने किया हैक और फिर वायरल कर दी मां-बहन की तस्वीर

Bandra/ YouTuber had installed CCTV in the house... Someone hacked it and then made the picture of mother and sister viral.

बांद्रा/ घर में यूट्यूबर ने लगाया था सीसीटीवी...  किसी ने किया हैक और फिर वायरल कर दी मां-बहन की तस्वीर

मुंबई पुलिस के सूत्र ने बताया, यूट्यूबर ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया की उसे उसके एक दोस्त ने फोन कर बताया की उसकी मां और बहन का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस सूचना के आधार पर पीड़ित को पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने उसके घर का सीसीटीवी ऐक्सेस कर लिया. वीडियो 17 नवंबर का है जब अलग-अलग समय पर उसकी मां और बहन बाथरूम से बिना कपड़े के निकली तब वो सीसीटीवी में कैप्चर हो गईं. यही निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

मुंबई : मुंबई में रहने वाले एक यूट्यूबर को अपने घर और परिवार की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाना महंगा पड़ गया. बांद्रा में रहने वाले एक यूट्यूबर के घर का सीसीटीवी कैमरा करने और यूट्यूबर की मां और बहन का न्यूड वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई.

मुंबई पुलिस की बांद्रा पुलिस के सामने एक यूट्यूबर ने शिकायत दर्ज कराई और बेहद चौंकाने वाली शिकायत में 21 साल के यूट्यूबर ने बताया की उसके घर के अंदर सुरक्षा के लिहाज से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को किसी बाहरी ने हैक कर लिया. उसने कहा, उस कैमरे में रिकॉर्ड हुई उसकी मां और बहन का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस सनसनीखेज मामले की जांच बांद्रा पुलिस कर रही है.

मुंबई पुलिस के सूत्र ने बताया, यूट्यूबर ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया की उसे उसके एक दोस्त ने फोन कर बताया की उसकी मां और बहन का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस सूचना के आधार पर पीड़ित को पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने उसके घर का सीसीटीवी ऐक्सेस कर लिया. वीडियो 17 नवंबर का है जब अलग-अलग समय पर उसकी मां और बहन बाथरूम से बिना कपड़े के निकली तब वो सीसीटीवी में कैप्चर हो गईं. यही निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

यूट्यूबर की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 500, 501 और IT की धारा 66(C), 66 (E), 67(A) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बांद्रा पुलिस के अधिकारी ने बताया, इस बेहद संवेदनशील मामले की जांच की जा रही है. जांच टीम ने उस IP ऐड्रेस को लोकेट कर लिया है जिसका इस्तेमाल सीसीटीवी सिस्टम को हैक करने के लिए किया गया था. मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने उन तमाम सोशल मीडिया साइट्स को उस वीडियो को डिलीट करने की रिक्वेस्ट की है.

Read More कल्याण-डोंबिवली में आवारा कुत्तों के हमले;  जनवरी से अक्टूबर तक 18,705 लोग शिकार; कुत्ते के काटने से युवक की मौत 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

 मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल  मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल 
सुप्रीम कोर्ट ने केरल HC के आदेश पर लगाई रोक, मुनंबम जमीन विवाद में यथास्थिति बरकरार रखने का दिया निर्देश
नई दिल्ली : चार साल तक केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों को होगा 10% का आर्थिक नुकसान, सैलरी पर पड़ सकता है असर
राज्य सरकार ने बाबुलनाथ मंदिर कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से की ज़मीन की लीज़ को 30 साल के लिए मामूली 1 पर रिन्यू कर दिया
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट; यात्रियों का स्वागत मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की 12 फुट की मूर्ति से होगा
मुंबई : ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, मौत