उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी बारामती से लड़ेंगी लोकसभा का चुनाव, मुंबई में सामने आया बड़ा पोस्टर...

Deputy Chief Minister Ajit Pawar's wife will contest Lok Sabha elections from Baramati, big poster surfaced in Mumbai...

उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी बारामती से लड़ेंगी लोकसभा का चुनाव, मुंबई में सामने आया बड़ा पोस्टर...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित गुट की तरफ मुंबई में लगे एक पोस्टर से राज्य की राजनीति गरमा गई है। इस पोस्टर में राज्य में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती का भावी सांसद करार दिया गया है। ऐसे में जब संसद का संत्र चल रहा है तब मुंबई में मंत्रालय बिल्डिंग के बाहर यह बड़ा पोस्ट सामने आया है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित गुट की तरफ मुंबई में लगे एक पोस्टर से राज्य की राजनीति गरमा गई है। इस पोस्टर में राज्य में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती का भावी सांसद करार दिया गया है। ऐसे में जब संसद का संत्र चल रहा है तब मुंबई में मंत्रालय बिल्डिंग के बाहर यह बड़ा पोस्ट सामने आया है।

इस पोस्टर से एक बार फिर राज्य में चर्चा छिड़ गई है कि क्या बारामती में 2024 में लोकसभा चुनावों में ननद और भौजाई के बीच मुकाबला होगा। यह सीट पवार परिवार की सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है। पिछले तीन चुनावों से यहां सुप्रिया सुले जीत हासिल कर रही हैं।

मुंबई में अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सुनेत्रा पवार को भावी सांसद बताया है। ऐसे में बड़ा सवाल यही हैं कि राजनीतिक तौर पर शरद पवार से अलग हुए अजित पवार क्या अब बारामती में उनकी मुश्किल बढ़ाएंगे।

Read More मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग पर आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सावदी की आलोचना की

इस सीट से शरद पवार ने पहली बार कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर 1984 में जीत हासिल की थी। इस सीट से अजित पवार भी जीत चुके हैं। वे भी एक बार सांसद बन चुके हैं। शरद पवार कुल सात बार सांसद बन चुके हैं। अजित पवार वर्तमान में इसी लोकसभा सीट की बारामती विधानसभा से विधायक हैं।

बारामती को लेकर सुनेत्रा पवार का पाेस्टर सामने आने के बाद चर्चा है कि राज्य की चार लोकसभा क्षेत्रों सतारा, शिरूर, रायगढ़ और बारामती में अजित गुट अपने उम्मीदवार खड़े करेगा। इसके पीछे की दलील है कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस क्षेत्रों पर पकड़ काफी जरूरी है। इसीलिए अजित गुट ने पोस्टर वॉर के जरिए अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। महायुति में शामिल अजित की अगुवाई वाली एनसीपी को सीट शेयरिंग में 11 सीटें दिए जाने का अनुमान है।

Read More मुंबई मनपा का राज्य सरकार पर 10 हजार 500 करोड़ का बकाया...