भिवंडी नही थम रही वाहन चोरी की घटना, नागरिकों में फैला भय का माहौल।
Incidents of vehicle theft are not stopping in Bhiwandi, an atmosphere of fear is spreading among the citizens.
मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी।
नही थम रही वाहन चोरी की घटना, नागरिकों में फैला भय का माहौल।
एक ही दिन चार वाहनों की चोरी,अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में इन दिनों बढ़ी वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।शहर के अलग अलग इलाके में पार्किंग से चार वाहनों को चोर उड़ा ले गए।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।लेकिन चोर पुलिस की गिरफ्त में नही आ रहे है।जिसे लेकर जहां आम लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।वही चोरों के हौंसले बुलंद है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय कामतघर इलाके में पूनम देशी बार के सामने गणेश मंदिर के पास पार्क की गई 25 हजार रुपये कीमत की हीरो कंपनी की फैशन प्रो दोपहिया गाड़ी अज्ञात चोर ने 5 अक्टूबर की शाम चोरी कर फरार हो गए।इस मामले में सनीदेओल गौड की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने 9 अक्टूबर को अज्ञात चोर पर केस दर्ज किया है। इसी तरह दूसरी घटना में भूसाल मोहल्ले में हिंदुस्तानी मस्जिद के पास तेल के थोक व्यापारी शायान अब्दुल समद मोमिन ने इमारत के नीचे 40 हजार रुपये कीमत की सुजुकी एक्सेस स्कूटर पार्क किए थे।जिसे अज्ञात चोर चुरा लिया।जिसकी शिकायत उन्होंने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।
इसी तरह काल्हेर में स्थित आशा अस्पताल के समानेजय माता दी कंपाउंड के सामने अरशद दयानंद भोईर ने 9 अक्टूबर को 30 हजार रुपये का कीमत की बर्गमैन दोपहिया वाहन पार्क किया।जिसे एक अज्ञात चोर चुराकर फरार हो गए।जिसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।इसी तरह राजनौली इलाके में स्थित सैंडी ढाबा के बगल में विकी राजेश सोनार ने 26 सितंबर को 20 हजार रुपये कीमत की मारुति सुजुकी ऑल्टो कार को पार्क किए थे।जिसे अज्ञात चोर ने चुरा लिया।जिसकी शिकायत कोनगांव पुलिस ने दर्ज किया है।बढ़ती वाहन चोरी से वाहन चालकों के बीच भय का माहौल है।

