ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 18 रिक्शा बरामद।
Gang of auto rickshaw thieves busted, four arrested, 18 rickshaws recovered.

मुस्तकीम खान
भिवंडी: भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट दो ने शहर में बढ़ती वाहनों की चोरी मामलों में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों से ऑटो रिक्शा चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदली कर बिक्री करते थे। यह जानकारी भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट दो के कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में पुलिस सहायक आयुक्त निलेश सोनवणे ने दी है।
उन्होंने बताया की ठाणे जिले में वाहनों की बढ़ती चोरी की वारदातों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर ठाणे आयुक्तालय के आदेशानुसार भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट दो के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस थानों में दाखिल 379 मामलों में पुलिस की टीम घटना स्थल पर लगे सीसी,टी व्ही कैमरे को खंगाल रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग भिवंडी के नदी नाका इलाके में चोरी की ऑटो रिक्शा की बिक्री करने आने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उस जगह पर जाल बिछाया और तभी पुलिस ने अंधेरी मुंबई निवासी रशीद युनुस खान 38 वर्ष, सय्यद अली मोहम्मद अली शेख उर्फ मुन्ना 38 वर्ष निवासी मुंब्रा, एहतेशाम अब्दुल समी सिद्दीकी 42 वर्ष कौसा मुंब्रा, और जमील अहमद मोहम्मद तय्यब अंसारी 35 वर्ष धुले निवासी, समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में 20 लाख रुपए मूल्य की कुल 18 ऑटो रिक्शा पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें भिवंडी निजामपुरा पुलिस स्टेशन और शहर पुलिस स्टेशन की हद से चोरी की गई एक एक ऑटो रिक्शा बरामद हुई है। जिसका मामला दाखिल है। इसके साथ ही थाने जिला के मुंब्रा पुलिस स्टेशन की चार और मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन की दो, बांगुर नगर पुलिस स्टेशन की एक और मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन की एक ऑटो रिक्शा समेत जप्त की गई कुल 12 ऑटो रिक्शा है। इसी तरह छह ऑटो रिक्शा की जांच पुलिस कर रही है। क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त निलेश सोनवणे ने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने ऑटो रिक्शा की चोरी कर धुले, नंदूबार, जलगांव और मालेगांव में बिक्री करते थे। जिन्हें भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट दो ने गिरफ्तार किया है।
Today's Epaper
Related Posts
Latest News
