मुंबई के कोलाबा में स्थित बड़े मियां रेस्टोरेंट सील, किचन में कूद रहे थे चूहे
Bade Mian restaurant located in Colaba, Mumbai sealed, rats were jumping in the kitchen
By: Rokthok Lekhani
On
.jpeg)
मुंबई : मुंबई के कोलाबा में स्थित लोकप्रिय रेस्टोरेंट बड़े मियां (Bademiya) एक बार फिर सुर्खियों में है। बुधवार को महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारियों ने इस पर छापा मारकर इसे सील कर दिया। सूत्रों के मुताबिक साफ-सफाई के बारे में आई शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।
अधिकारियों का कहना है कि रेस्टोरेंट के किचन में कॉकरोच और चूहे पाए गए हैं। 76 साल पुराने इस रेस्टोरेंट के पास FSSAI का लाइसेंस भी नहीं था। इस रेस्टोरेंट का सफर कोलाबा में कबाब की छोटी-सी दुकान से शुरू हुआ था और आज यह मुंबई का जाना-माना रेस्टोरेंट है। देश की आजादी से पहले शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट आज इतना खास बन गया है कि कई जानी-मानी हस्तियां यहां के जायकों का लुफ्त उठाने आती हैं।