भिवंडी मनपा क्षेत्र में स्वच्छता के नाम पर थूकने पर जुर्माना वसूली बंद करने की मांग ।

Demand to stop collection of fine for spitting in the name of cleanliness in Bhiwandi municipal area.

भिवंडी मनपा क्षेत्र में स्वच्छता के नाम पर थूकने पर जुर्माना वसूली बंद करने की मांग ।

मुस्तकीम खान 

भिवंडी । भिवंडी मनपा क्षेत्र में स्वच्छता के नाम पर नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर अखिल भारतीय अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष फारूक चौधरी ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर शहर में ठेला गाड़ियों तथा स्वच्छता के नाम पर थूकने पर नागरिकों से जुर्माना वसूलना बंद करने की मांग की है ।
    अखिल भारतीय अधिकार संघर्ष समिति अध्यक्ष फारूक चौधरी ने लिखित पत्र के माध्यम से मनपा आयुक्त को अवगत कराते हुए बताया है की शहर में सब्जी व अन्य ठेला गाड़ियों से मनपा के मार्केट विभाग द्वारा रोजाना 40 से 50 रूपये वसूला जाता है फिर भी अतिक्रमण के नाम पर उनकी ठेला गाड़ियों को जप्त करने और तोड़ने के साथ जुर्माना भी वसूल किया जाता है। जबकि मनपा को चाहिए के इन सभी हाकर्ष को किसी स्थान पर हॉकर्ष जॉन बना कर दें। यदि जब तक उन्हें हॉकर्ष जॉन प्रदान नहीं किया जाता तब तक उनसे उक्त वसूली बंद की जाए । इसके साथ ही अखिल भारतीय अधिकार संघर्ष समिति ने शहर में साफ सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ज्ञापन में कहा है कि शहर के कई मार्ग पर कचरे का ढेर लगा रहता है जो कई दिनों न उठाने से दुर्गंध बढ़ने से नागरिक परेशान है। बावजूद कुछ महीनों से मनपा कर्मचारी स्वच्छता की आड़ में नागरिकों को परेशान कर रहे है और उनसे मनमाना पैसा वसूल रहे है। फारूक चौधरी ने बताया की कल्याण नाका, आनंद दिघे चौक, एस्टी स्टेंड और फ्लाई ओवर के नीचे स्व. इंदिरा गांधी अस्पताल के बड़े गेट के सामने अगर कोई व्यक्ति खांसता या थूकता दिख जाता है तो मनपा कर्मचारी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते है और गंदगी फैलाने का आरोप लगा कर उस से 100 से 200 रूपये जुर्माना वसूलते है। अखिल भारतीय अधिकार संघर्ष समिति द्वारा मनपा आयुक्त से अनुरोध किया गया है की वे इस मामले में उचित जांच कर सबसे पहले शहर में हॉकर्ष जॉन बनाएं और स्वच्छता के नाम पर नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकें ।

Read More मुंबई : दो करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत की "आईएसआईएस ड्रग" ट्रामाडोल टैबलेट रखने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News