Jad Hadid और आकांक्षा पुरी ने सारी सीमाएं लांघते हुए Big Boss OTT में फ्रेंच किस किया
Jad Hadid and Akanksha Puri cross all limits and share a French kiss on Bigg Boss OTT
.jpeg)
Big Boss OTT शुरू होने के समय सलमान खान ने लोगों को यह सख्त हिदायत दी थी कि ओटीपी में सारी सीमाओं में रहकर लोगों में शामिल होंगे. उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इसमें सेंसर जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन खुद में सेंसर रखना लोगों के लिए बेहद जरूरी होगा. इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए दो कंटेस्टेंट ने ऐसा कुछ किया जो किसी ने नहीं सोचा था.
Jad Hadid और आकांक्षा पुरी ने सारी सीमाएं लांघते हुए Big Boss OTT में फ्रेंच किस किया. यह फ्रेंच किस 30 सेकेंड लंबा था, जिसने घरवालों के भी होश उड़ा दिए.दुबई के रहने वाले मॉडल Jad Hadid ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट हैं, और उन्हें अकसर ही Manisha Rani व Akanksha Puri के साथ मस्ती-मजाक करते हुए देखा जाता है. पिछले दो एपिसोड में वह और मनीषा रानी फ्रेंच किस के बारे में बात करते दिखे थे, लेकिन आकांक्षा पुरी के साथ तो उन्होंने हद ही पार कर दी है.
शो को देखकर यह भी समझ आ रहा था की दोनों एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. जद हदीद धीरे-धीरे आकांक्षा पुरी को पसंद करने लगे हैं. जद शो में आकांक्षा के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर चुके हैं. हालांकि वह पहले से शादीशुदा हैं और एक बेटी के पिता भी हैं, लेकिन दोनो एक दूसरे पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल उन्हें इस किस के लिए अविनाश सचदेव ने चैलेंज किया था. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए दिनों kiss कर दिया, इसे देखकर सबके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई.