अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर में स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह 9.33 बजे ढह गया था। अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निकाय कर्मी मौके पर पहुंचे...Rain wreaks havoc in Mumbai, house collapses in Ghatkopar area...

Read More डोंबिवली और कल्याण इलाके में रोजाना 10 लोगों को शिकार बना रहे आवारा कुत्ते...

मुंबई में बारिश से दो की मौत

बता दें कि मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार से भारी बारिश हो रही है। इससे पहले शनिवार को मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नाले में बहने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के कारण यातायात जाम, पेड़ गिरने की घटनाएं और शॉर्ट सर्किट भी हुआ...Rain wreaks havoc in Mumbai, house collapses in Ghatkopar area...

Read More मुंबई : सभी वेट-लीज़ बस ऑपरेटरों के लिए विस्तृत एसओपी विकसित करेंगे - बेस्ट महाप्रबंधक